वीडियो: सिद्धू मूसेवाला के स्टाइल में यूपी के गेंदबाज अंकित राजपूत ने मनाया जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: सिद्धू मूसेवाला के स्टाइल में यूपी के गेंदबाज अंकित राजपूत ने मनाया जश्न

अंकित राजपूत ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में सिर्फ़ 15 रन देकर 2 विकेट झटके।

Ankit Rajpoot (Photo Souce: Instagram)
Ankit Rajpoot (Photo Souce: Instagram)

रणजी ट्रॉफी 2022 में एक मैच के दौरान उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में विकेट लेने का जश्न मनाय। कर्नाटक की पहली पारी में अंकित राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में सिर्फ़ 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। लेकिन इसी बीच अंकित ने जिस वजह से सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा वो था खास अंदाज में जश्न मनाना, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ विकेट लेने के बाद सिद्धू मूसेवाला की तरह अपनी जांघ पर हाथ मारते हुए आसमान की ओर इशारा किया। आपको बता दें कि दिवंगत पंजाबी गायक इसी अंदाज में अपने स्टेज शो के दौरान इशारा किया करते थे। अंकित राजपूत ने कर्नाटक की पारी के 19वें ओवर में करुण नायर का विकेट लेने के बाद ये सेलिब्रेशन किया था।

यहां देखिए अंकित राजपूत का वीडियो

आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम का हिस्सा थे अंकित राजपूत

बता दें कि अंकित राजपूत को आईपीएल के चार सीजन में खेलने का मौका मिला है। साल 2013 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया था। चेन्नई के अलावा वो कोलकाता, राजस्थान और पंजाब के लिए भी इस लीग में खेल चुके हैं। आईपीएल 2022 में अंकित लखनऊ की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

उत्तर प्रदेश को मिली बड़ी जीत

वहीं अगर कर्नाटकट और उत्तर प्रदेश के बीच हुए मैच की बात करें तो इस मुकाबले में यूपी की टीम को 5 विकेट से जीत हासिल हुई है। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उत्तरप्रदेश की पहली पारी 155 रनों पर ही सिमट गई।

लेकिन दूसरी पारी में यूपी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसके चलते कर्णाटक की टीम सिर्फ़ 114 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई। वहीं 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तरप्रदेश के कप्तान करण शर्मा ने नाबाद 93 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

close whatsapp