श्रेयस अय्यर और जडेजा ने धर्मशाला में की आतिशी बल्लेबाजी, तो सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर और जडेजा ने धर्मशाला में की आतिशी बल्लेबाजी, तो सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार पारी के लिए मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड।

Shreyas Iyer and Harshal Patel (Photo source: Twitter)
Shreyas Iyer and Harshal Patel (Photo source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला गया। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। यह मैच पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा। लंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दसुन शनाका और पथुम निशंका के पारी के बदौलत 183 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सैमसन, अय्यर और जडेजा की पारी के बदौलत मैच को सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

कप्तान दसुन शनाका ने खेली श्रीलंका के लिए कप्तानी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी अच्छी रही, लंका के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। पहला विकेट गिरने के बाद बाकी के दो विकेट भी जल्दी गिरे और भारत एक बार फिर मैच में वापसी करता हुआ नजर आ रहा था।

लेकिन सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका और कप्तान दसुन शनाका ने अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आखिरी के चार ओवर में 72 रन बनाए। भारत ने इस मैच में पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी गेंदबाजों को एक एक विकेट मिला। भारतीय गेंदबाजों में सबसे महंगे हर्षल पटेल रहे उन्होंने चार ओवर में 52 रन लुटाए।

अय्यर और जडेजा की पारी ने भारत को दिलाई आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 1 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले इशान किशन इस मुकाबले में 15 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए हुई 84 रनों की साझेदारी हुई ने मैच का पूरा रुख पलट दिया। सैमसन 25 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों में 45 रन बनाकर मैच को 17 गेंद शेष रहते हुए मैच को खत्म कर दिया। इस मैच को 7 विकेट से जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लिया है। उसके अलावा अय्यर 74 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर आई कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/mrcool0283/status/1497613922286768132?s=20&t=mhUbUjQfgHmF7Ris2NK-sw

close whatsapp