विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में अब केवल दो मैच बचे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन श्रीलंकाई टीम बाहर हो गई है।
अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतता है तो उसके पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में नंबर वन बनने का मौका होगा। वहीं, इस साल जून में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा।