'उनकी पारी ने पूरा गेम ही पलट दिया..'- अश्विन की बल्लेबाजी पर अमोल मजूमदार ने कही खास बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनकी पारी ने पूरा गेम ही पलट दिया..’- अश्विन की बल्लेबाजी पर अमोल मजूमदार ने कही खास बात

रविचंद्रन अश्विन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 गेंदो में 10 रनों की पारी खेली।

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का 23वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स 55 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। टीम के मुख्य बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंदो में 60 और शिमरन हेटमायर ने 25 गेंदो में 56 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

लेकिन गुजरात के खिलाफ जीत में रविचंद्रन अश्विन सबसे बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आए। दरअसल रन चेज में राजस्थान रॉयल्स मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन फिर रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 19वें ओवर में एक चौका और छक्का जड़ 3 गेंदो में 10 रनों की पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन की इस पारी पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अमोल मजूमदार ने बड़ा बयान दिया है।

यह छोटी-छोटी चीजें बैटल जीतने के लिए जरूरी है- अमोल मजूमदार

अमोल मजूमदार ने ESPNCricinfo पर रविचंद्रन अश्विन की पारी पर बात करते हुए कहा, ‘यह छोटी-छोटी चीजें पूरा बैटल जीतने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। रविचंद्रन अश्विन की इनिंग ने गेम का पूरा माहौल ही बदल दिया, उसने सबको विश्वास दिलाया कि टीम जीतने जा रही है, इसके बावजूद भी जब टीम को रनों की जरूरत थी। मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन किया। अश्विन की छोटी सी पारी के बारे में ड्रेसिंग रूम में बात की जाएगी।’

शमी की तारीफ करते नजर आए अमोल मजूमदार

गुजरात टाइटंस के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी ने राजस्थान रॉयल्स की पारी का 19वां ओवर डाला था। लेकिन उस ओवर में 16 रन आए जिसने राजस्थान के लिए जीत की नींव रखी। लेकिन अमोल मजूमदार मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।

अमोल मजूमदार ने हाइलाइट किया कि हर गेंदबाज डेथ ओवरों में रन खाते हैं, लेकिन मोहम्मद शमी जिस तरह से नई गेंद के साथ शुरूआत करते हैं उसकी कई बराबरी नहीं कर सकता है। ‘वह थोड़े गलत गए लेकिन अश्विन उन्हें किताब की तरह पढ़ रहे थे और उन दो गेंदो ने पूरा गेम पलट दिया। इसलिए आप किसी को दोष नहीं दे सकते। वह गुजरात टाइटंस के लिए महान खिलाड़ी है जिसके चलते टीम ने पहला टाइटल जीता था।’

close whatsapp