पति विराट कोहली को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं अनुष्का, लिखा रोमांटिक पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पति विराट कोहली के लिए लिखा 'मिस यू' पोस्ट।
अद्यतन - सितम्बर 18, 2022 11:23 पूर्वाह्न

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए शनिवार (17 सितंबर) को मोहाली पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो आगामी घरेलू टी-20 सीरीज, आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस साल वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा।
विराट कोहली जहां टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ हैं, वहीं इस बीच उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उन्हें काफी मिस कर रही हैं। कोहली हाल ही में अनुष्का से मिलने लंदन गए थे, जहां वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच अनुष्का ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पति विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर के साथ अनुष्का ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया उज्जवल, रोमांचक, अधिक मजेदार लगती है, इन जैसी खूबसूरत जगहों पर या यहां तक कि जब इस व्यक्ति के साथ एक होटल बायो-बबल में शामिल हो जाओ। अपने इस कैप्शन में अनुष्का ने #MissingHubby भी लिखा है।
यहां देखिए विराट के लिए अनुष्का शर्मा का वो पोस्ट
विराट कोहली हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान शानदार लय में दिखे, वहां उन्होंने 5 पारियों में 276 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे। यह उनके T20I करियर का पहला शतक था।
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से उन्होंने करोड़ों फैंस का दिल जीता है। वह जल्दी ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है। झूलन गोस्वामी, 18 सितंबर (रविवार) से इंग्लैंड में शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगी।