हसबैंड विराट के अर्धशतक पर अनुष्का शर्मा को बहुत गर्व है इस बार!
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया था अर्धशतक।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2022 12:25 अपराह्न

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा आए दिन खबरों में छाए रहते हैं, सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इस कपल की बात होती ही रहती है। दूसरी ओर कल रात हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला चल गया और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया, जिसे लेकर अनुष्का शर्मा ने भी खुशी जताई।
विराट और अनुष्का शर्मा निकले थे राइड पर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक साथ कई ऐड शूट भी करते हैं, इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले ही ये कपल मुंबई में एक शूट कर रहा था। जिसके बाद कोहली अपनी वाइफ के साथ स्कूटी चलाते हुए स्पॉट किए गए थे, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
ये है स्कूटी वाला वीडियो
विराट के अर्धशतक पर उनकी वाइफ खुशी से झूम उठी
*हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया था अर्धशतक।
*लंबे समय बाद कोहली के बल्ले से निकले हैं ज्यादा रन।
*जिसके बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी।
*अनुष्का ने कोहली की बल्लेबाजी वाली तस्वीर के साथ बनाया दिल।
विराट के लिए अनुष्का शर्मा ने लगाई थी ये इंस्टा स्टोरी

मैच के बाद एक वीडियो भी आया सामने
कल के मैच में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था, इस दौरान दोनों ने अर्धशतक लगाया और विरोधी टीम के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।