कल विराट कोहली के शतक ने बटोरी थी सुर्खियां, आज अनुष्का की इंस्टा स्टोरी ने लगाई आग - क्रिकट्रैकर हिंदी

कल विराट कोहली के शतक ने बटोरी थी सुर्खियां, आज अनुष्का की इंस्टा स्टोरी ने लगाई आग

कल विराट कोहली ने पूरे किए वनडे में अपने 50 शतक।

Anushka Sharma Virat Kohli Sachin Tendulkar (Photo Source: X/Twitter)
Anushka Sharma Virat Kohli Sachin Tendulkar (Photo Source: X/Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के मैदान पर विराट ने अपना 50वां वनडे शतक लगाया था, इस दौरान स्टेडियम में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी। वहीं शतक लगाने के बाद कपल ने एक-दूसरे को फ्लाइंग किस भी दी था, जिसके वीडियो काफी वायरल हुए थे। वहीं अब अनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कोहली की पारी को लेकर काफी कुछ लिखा है।

विराट कोहली ने अनुष्का को लेकर दिया था बयान

टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है, इसी के साथ ही विराट ने मास्टर-ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 वनडे शतक पूरे कर लिए। वहीं टीम इंडिया की पारी खत्म होने के बाद विराट का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी वाइफ अनुष्का शर्मा और सचिन पाजी स्टेडियम में मौजूद है और उनके सामने मैंने रिकॉर्ड बनाया है जो काफी खास है।

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई अनुष्का की इंस्टा स्टोरी

*कल विराट कोहली ने पूरे किए वनडे में अपने 50 शतक।
*उसके बाद वाइफ अनुष्का शर्मा ने शेयर की इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी में अनुष्का ने विराट के लिए लिखा है काफी कुछ।
*जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये स्टोरी।

एक नजर अनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी पर

होटल से बाहर आता ये विराट-अनुष्का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

कई सितारे देखने पहुंचे थे टीम इंडिया का मैच

जी हां, मुंबई में कल न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच को देखने कई सितारे पहुंचे थे, इस दौरान रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नजर आए थे। साथ ही थोड़े बाद इन सितारों के साथ हार्दिक पांड्या भी नजर आए थे और फिर युजी चहल भी अपनी वाइफ के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंचे गए थे। अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद में खेलेगी, वहीं आज दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है और पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका टीम की काफी ज्यादा खराब शुरूआत हुई है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp