अरे! रिंकू सिंह तो यश दयाल समझ बैठे थे गोल्फ बॉल को, देखो कैसा हाल कर दिया... - क्रिकट्रैकर हिंदी

अरे! रिंकू सिंह तो यश दयाल समझ बैठे थे गोल्फ बॉल को, देखो कैसा हाल कर दिया…

KKR टीम ने सोशल मीडिया पर बल्लेबाज रिंकू सिंह का वीडियो किया शेयर।

Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
Rinku Singh (Image Credit- Instagram)

KKR टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं, मैदान पर भी वो टेंशन फ्री नजर आते हैं बल्लेबाजी के दौरान। तो मैदान के बाहर रिंकू का अलग ही अवतार दिखता है, ऐसा ही एक वीडियो KKR टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें रिंकू ने नए खेल में धमाल मचा दिया है और उसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप खेलना पक्का लग रहा है रिंकू सिंह का

रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने बेहद कम समय में इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित किया था। ऐसे में ये खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका में अभी तक दमदार दिखा है, जिसे देखते हुए रिंकू का टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना पक्का नजर आ रहा है। साथ ही इरफान पठान ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तरफ से टीम इंडिया का चयन किया है, जिसमें रिंकू को भी जगह दी है पूर्व तेज गेंदबाज ने।

ये रिंकू सिंह नहीं है बॉस, ये है खिलाड़ी नंबर वन

*KKR टीम ने सोशल मीडिया पर बल्लेबाज रिंकू सिंह का वीडियो किया शेयर।
*इस वीडियो में रिंकू साथी खिलाड़ियों के साथ गोल्फ खेलते हुए आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान क्रिकेट के तरह गोल्फ के भी शानदार खिलाड़ी निकले रिंकू।
*वहीं वीडियो में किसी छोटे बच्चे की तरह खुश होता हुआ नजर आया ये बल्लेबाज।

गोल्फ खेलते हुए KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

विराट कोहली के खूब आगे पीछे-घूमते नजर आ जाता ये खिलाड़ी

कई मौकों पर रिंकू सिंह को विराट कोहली के आगे-पीछे घूमते हुए देखा गया है, हाल में विराट ने इस खिलाड़ी को अपना बल्ला भी दिया था। वहीं KKR बनाम RCB मैच से पहले रिंकू ने बताया था कि, विराट ने जो बल्ला दिया था वो टूट गया है। जिसके बाद दोनों खिला़ड़ी का वो वीडियो भी काफी वायरल हुआ था और मैच के बाद हर जगह कोहली के साथ रिंकू को देखा गया था।

रिंकू-कोहली का ये वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर काफी वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

close whatsapp