April 26: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से - क्रिकट्रैकर हिंदी

April 26: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit - Twitter)
(Image Credit – Twitter)

1. IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो KKR बनाम PBKS मैच के दौरान बन सकते हैं

आज यानी 26 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। (पढ़ें बड़ी खबर)

2. LSG vs RR: Weather & पिच रिपोर्ट और Ekana स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच-44 के लिए

IPL 2024 में 27 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स के बीच Ekana क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड में खेला जाएगा।  इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि, मैच के दौरान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच और यहां का मौसम कैसा रहने वाला है। (पढ़ें बड़ी खबर)

3. IPL 2024: ‘आपको स्पष्ट रूप से आक्रामक होने की आवश्यकता है’ हाई स्कोरिंग चेज को लेकर Daniel Vettori

IPL 2024: आईपीएल के जारी सीजन का 41वां मैच कल SRH और RCB के बीच खेला गया था। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रनों से हराकर, टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की थी। हालांकि, आरसीबी की पारी के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि हैदराबाद इस टारगेट को बड़ी ही आसानी से चेज कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। (पढ़ें बड़ी खबर)

4. LSG vs RR: Head to Head Record in IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2024 में 27 अप्रैल (शनिवार) को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन यह दूसरा मौका होगा, जब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। राजस्थान के प्रदर्शन की बात करें तो उसने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सात में उसे जीत मिली है और अंकतालिका में पहले पायदान पर है। दूसरी तरफ लखनऊ की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे पायदान पर है। (पढ़ें बड़ी खबर)

5. ‘दो बाउंसर नियम काफी अच्छा है’ Devon Conway ने किया टी20 क्रिकेट में शामिल किए गए नए रूल का समर्थन

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेवाॅन काॅन्वे (Devon Conway) ने हाल में ही टी20 क्रिकेट में शामिल किए गए, दो बाउंसर के नियम का समर्थन किया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चोटिल होने के बाद काॅन्वे फिलहाल रिकवर कर रहे हैं। तो वहीं इस इंजरी की वजह से वह जारी IPL 2024 से भी बाहर हो चुके हैं। (पढ़ें बड़ी खबर)

6. विराट, दुबे, हार्दिक, रिंकू, कोई भी नहीं- टी-20 वर्ल्ड कप टीम के लिए संजय मांजरेकर की हैरान करने वाली टीम

IPL 2024 के समाप्त होने के ठीक बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। यह ICC टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। इस बीच सभी के मन में यह सवाल है कि इस वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्क्वॉड में किसे जगह मिलेगी और कौन टीम से बाहर होगा? (पढ़ें बड़ी खबर)

7. IPL 2024: हमने अभी तक रजत पाटीदार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है: अजय जडेजा

भारतीय बल्लेबाज रजट पाटीदार (Rajat Patidar) का बल्ला कल 25 अप्रैल को जारी IPL 2024 के मैच नंबर 41 में जमकर आग उगला था। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए खेलते हुए पाटीदार ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी। (पढ़ें बड़ी खबर)

8. Shikhar Dhawan Injury Update: पंजाब किंग्स के लिए राहत भरी खबर, इस मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे गब्बर

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स को अब तक काफी उतार-चढाव देखने को मिला है। पंजाब ने इस सीजन अब तक आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ दो में जीत मिली है, बाकी आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। PBKS अभी चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नौंवे स्थान पर मौजूद है। (पढ़ें बड़ी खबर)

9. “आपसे ये उम्मीद नहीं…..”सुनील गावस्कर ने क्यों विराट कोहली को लेकर ऐसा बयान दिया?

IPL 2024 में कल (25 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 43 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। लेकिन जिस स्ट्राइक रेट से उन्होंने ये 51 रन बनाए उसको लेकर अब लगातार सवाल हो रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने भी विराट को उनकी धीमी पारी के लिए जमकर लताड़ा है। (पढ़ें बड़ी खबर)

close whatsapp