April 27: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से - क्रिकट्रैकर हिंदी

April 27: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

1. IPL 2024: Jake Fraser-McGurk ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेली MI के खिलाफ धुआंधार पारी

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। (पढ़ें पूरी खबर)

2. हार के बाद KKR टीम के ड्रेसिंग रूम में छा गया था मातम, खिलाड़ियों की आंखों में आ गए थे आंसू!

KKR टीम इस IPL में धाकड़ क्रिकेट खेल रही है, जहां टीम का हर एक खिलाड़ी अलग ही लय में हैं। लेकिन पंजाब टीम के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता टीम के गेंदबाजों के होश उड़ गए, KKR की बल्लेबाजी देख ऐसा लगा कि मैच आसानी से अय्यर की टीम जीत जाएगी। लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों का ऐसा तूफान आया है कि हर गेंदबाज उसमें उड़ गया, जिसके बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल देखने लायक था। (पढ़ें पूरी खबर)

3. SRH टीम हारे या जीते, पैट कमिंस को तो बस हैदराबादी बिरयानी का मजा लूटना है

हैदराबाद बिरयानी, सुनकर अक्सर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। तो वहीं अब इस लजीज व्यंजन का मजा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की कमान संभाल रहे पैट कमिंस (Pat Cummins) लूटते हुए नजर आए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4. IPL 2024: ‘यह टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण चरण है’ मुंबई के खिलाफ दिल्ली के मैच से पहले सौरव गांगुली

अपने पिछले मुकाबले में 4 रनों से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद, अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) जारी IPL 2024 के मैच नंबर पर 43 में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना करने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि दिल्ली और मुंबई के बीच यह मैच आज 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

5. पंजाब टीम छक्कों की बारिश कर रही थी, लेकिन कैमरामैन तो कातिलाना मुस्कान पर फिदा हो गया था

KKR के खिलाफ हुए मैच में पंजाब टीम ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज कर डाला, इस दौरान पंजाब के बल्लेबाजों ने छक्कों की बारिश कर दी थी। लेकिन इस बीच कैमरामैन का ध्यान मैच में नहीं था, इसी के साथ ही एक बार फिर से मैच देखने स्टेडियम आई एक महिला फैन को कैमरामैन ने वायरल कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

6. फैन्स का इतना प्यार देख Rishabh Pant हुए इमोशनल, हमेशा याद रखेंगे ये खास पल

दिल्ली टीम के कप्तान Rishabh Pant का फैन्स के बीच एक अलग ही क्रेज है, जो मैदान के अंदर और बाहर देखने को कई बार मिलता है। वहीं मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पंत ने अपने कई फैन्स का दिन बना दिया, जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. बुमराह ने बल्लेबाजी से मचाई सनसनी, MI टीम के कप्तान का करियर खत्म कर देंगे बूम-बूम

IPL 2024 में MI टीम अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में फेल रही है, जहां टीम जीत के लिए काफी संघर्ष कर रही है। तो हार्दिक भी कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फेल हो रहे हैं, इस बीच टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी उठाई है और उसका एक वीडियो भी सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. “मैंने उनसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि….”- आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत के सामने रखी ये खास डिमांड

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत से मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल 2024 मुकाबले में थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करने की विनती की है। दोनों टीमें शनिवार, 27 अप्रैल को दिन के पहले मैच में दिल्ली में आमने-सामने होंगी। नौ मैचों में आठ अंकों के साथ, कैपिटल्स अंक तालिका में छठे स्थान पर है। MI के खिलाफ अगर वो मैच जीतते हैं तो इससे वो 10 अंकों तक पहुंच जाएंगे और साथ ही में उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी जिन्दा रहेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

9. पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, स्टार प्लेयर ने बीच सीजन छोड़ दी टीम; सोशल मीडिया पर लिखी वजह

पंजाब किंग्स की कोलकाता नाइट राइडर्स पर शानदार जीत के बाद बुरी खबर सामने आई है। स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने आईपीएल छोड़ दिया है और अपने देश वापस लौट गए हैं। सिकंदर ने एक पोस्ट डालकर इस बारे में बताया है कि उन्होंने पंजाब किंग्स टीम छोड़ दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

10. जीत की खुशी में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने KKR को ट्रोल करने के लिए मंगवाया ये स्पेशल Dish, देखें वीडियो

पंजाब किंग्स (PBKS) शुक्रवार, 26 अप्रैल को अपने चार मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने में कामयाब रही, और उन्होंने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रिकॉर्ड 262 रन के लक्ष्य को आठ विकेट शेष रहते हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद, पंजाब के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने प्रसिद्ध बंगाली मिठाई मिष्टी दोई खाकर मजे लिए। गौर करने वाली बात यह है की ये मिठाई कोलकाता की फेमस है और इसे शुभ अवसरों पर लोग खाते हैं। KKR यह मैच जीत न पाई लेकिन उनकी जगह पंजाब किंग्स ने मैच जीतकर मिष्टी दोई खाया। यह एक तरीके से KKR को मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp