जोफ्रा आर्चर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुई वापसी, तेज गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे टीम में किया गया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

जोफ्रा आर्चर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुई वापसी, तेज गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे टीम में किया गया शामिल

मार्च 2021 के बाद पहली बार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है।

Jofra Archer (Pic Source-Twitter)
Jofra Archer (Pic Source-Twitter)

मार्च 2021 के बाद पहली बार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। बता दें, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड वनडे टीम की आज घोषणा हुई। इस टीम में जोफ्रा आर्चर ने जबरदस्त वापसी की।

बता दें, यह तेज गेंदबाज लंबे समय से कोहनी की चोट के कारण अस्पताल में भर्ती थे और उन्होंने इस चोट से ठीक होने के लिए सर्जरी करवाई थी। यही नहीं तेज गेंदबाज को इस साल मई में पीठ में स्पेस फ्रैक्चर का भी सामना करना पड़ा था। उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में आखिरी बार इंग्लैंड के लिए खेला था।

मीडिया रिलीज के द्वारा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया कि, ‘कोहनी में लगी चोट से जोफ्रा आर्चर जल्द उबर रहे हैं। वो अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।’ अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के शुरुआती मैच से पहले फील्डिंग अभ्यास के दौरान टखने में चोट लगने की वजह से तेज गेंदबाज रीस टॉपले को टीम से बाहर करना पड़ा था हालांकि उनको भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दल में शामिल किया गया है।

रिलीज के मुताबिक, ‘रीस टॉपले की चोट काफी तेजी से ठीक हो रही है और वो तीन मुकाबलों की सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।’

हैरी ब्रूक को भी वनडे टीम में मिली जगह

यॉर्कशायर के धुआंधार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भी वनडे दल में शामिल किया गया है। वो इंग्लैंड की टी-20 और टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ी है। हाल ही में संपन्न हुई पाकिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से सम्मानित किया गया था। बेन डकेट की भी 2016 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी हो रही है।

तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच ब्लोमफोंटेन में 27 और 29 जनवरी को खेले जाएंगे, और अंतिम मुकाबला 1 फरवरी को किम्बरले में होगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए यह रही इंग्लैंड की पुरुष वनडे टीम:

जोस बटलर, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स

close whatsapp