सचिन के कहने पर उनके बेटे ने लिया अहम फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन के कहने पर उनके बेटे ने लिया अहम फैसला

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी जिन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत के दौरान काफी मेहनत की और अपने उस मेहनत की वजह से सचिन इतने बड़े मुकाम को हासिल कर पाए है. वहीं अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मैदान में खूब पसीना बहा रहे है. और हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर के कहने पर एक अहम फैसला लिया है.

मास्टर ब्लास्टर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने मुंबई टी-20 लीग के लिए अपना नाम वापस ले लिया है. और इस फैसले को लेने के लिए अर्जुन ने पहले अपने पापा सचिन से बात की और उसके बाद ही यह फैसला लिया. सचिन मुंबई टी-20 लीग के ब्रांड एंबेसडर भी है. 11 मार्च से 21 मार्च तक चलने वाले मुंबई टी-20 लीग से अपना नाम वापस लेने के लिए उन्होंने कहा है कि वह अभी इस टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं है. अर्जुन के इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेने पर उनके फैंस को काफी झटका लगा है.

मुंबई टी-20 लीग के आयोजक इसकी शुरुआत से पहले ही काफी परेशान नजर आ रहे हैं क्योंकि मुंबई के ज्यादातर खिलाड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में व्यस्त नजर आ रहे हैं. कुछ खिलाड़ी ईरानी ट्रॉफी की तैयारी में व्यस्त नजर आ रहे हैं तो कुछ श्रीलंका में होने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला में व्यस्त हैं. वही अब आयोजक अर्जुन तेंदुलकर के नाम वापस लेने पर और भी परेशानी में पड़ गए हैं.

हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने मुंबई टी-20 को लेकर कहा था कि इसके आयोजन से राज्य के युवा खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिलेगा. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अर्जुन काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं लेकिन उनका पिछले 1 साल इंजरी  की वजह से खराब हुआ है. और ऐसी चीजों को दूर करने की कवायद चल रही है.

close whatsapp