मुझे काफी खुशी हो रही है कि दिमुथ करुणारत्ने ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया: अर्जुन रणतुंगा
दिमुथ करुणारत्ने ने यह फैसला न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लिया।
अद्यतन - मार्च 21, 2023 8:43 अपराह्न

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और राजनेता अर्जुन रणतुंगा ने टेस्ट कप्तानी से हटने के लिए दिमुथ करुणारत्ने की सराहना की है। 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान ने कहा कि सलामी बल्लेबाज द्वारा किया गया यह फैसला सच में काफी अच्छा है और इससे पहले शायद ही किसी ने ऐसा करने का कभी सोचा होगा।
बता दें, ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से श्रीलंका बाहर हो चुकी है। दिमुथ करुणारत्ने ने यह फैसला न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लिया। अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि, ‘दिमुथ ने कप्तानी पद से इस्तीफा दिया इसके लिए मैं उनकी जमकर प्रशंसा करना चाहूंगा। यह सच में काफी अच्छा फैसला है और अब श्रीलंका भी किसी और कप्तान को जल्द से जल्द ट्रेनिंग देगा और अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी टीम जरूर पहुंचेगी।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘पहले भी किसी पूर्व कप्तान ने शायद ही यह फैसला लिया हो और इसी वजह से मैं दिमुथ के इस फैसले की जमकर सराहना कर रहा हूं।’
बता दें, श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों 2 टेस्ट मुकाबलों में 2-0 से हार मिली। इसी वजह से श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 सत्र के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई।
मैं अभी भी चयनकर्ताओं से यह सुनना चाहूंगा कि उन्हें मेरा यह फैसला कैसा लगा?: दिमुथ करुणारत्ने
न्यूज़वायर के मुताबिक दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि, ‘मैंने चयनकर्ताओं को यह बात बता दी है और अब नई टेस्ट चक्र के लिए वो भी नए कप्तान को नियुक्त करेंगे। मैं आयरलैंड सीरीज के बाद कप्तानी पद से हटने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। लेकिन मैं अभी भी चयनकर्ताओं से यह सुनना चाहूंगा क्यों नहीं मेरा फैसला कैसा लगा। मैं खुद यही चाहता हूं कि नया कप्तान नए टेस्ट चक्र से ही शुरुआत करें क्योंकि बीच से कप्तानी करने में उन्हें भी काफी परेशानी होगी।’
दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका के लिए आयरलैंड के खिलाफ आखिरी बार कप्तानी करेंगे। श्रीलंका और आयरलैंड के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 16 अप्रैल से होगी।