एरॉन फिंच दूसरे वनडे में भी हुए भुवनेश्वर कुमार के शिकार, फिर दोहाराई पहले वनडे की कहानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

एरॉन फिंच दूसरे वनडे में भी हुए भुवनेश्वर कुमार के शिकार, फिर दोहाराई पहले वनडे की कहानी

Aron finch wicket( image source: Twitter Handle)
Aron finch wicket( image source: Twitter Handle)

ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज़ में 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के लिए दूसरा मैच काफी निर्णायक है। एक और ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरा वनडे जीत सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी। तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज़ में बनी रहना चाहेगी।

फिलहाल अभी पहली पारी खेली जा रही है। इस मैच में सबसे दिलचस्प बात रही भुवनेश्वर कुमार का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को आउट करना।

पहले वनडे की तरह भुवनेश्वर कुमार ने एरॉन फिंच को अपनी स्विंग गेंद पर आउट कर पवेलियन भेजा।

पिछले वनडे की दोहराई कहानी

सिडनी वनडे में एरॉन फिंच 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। एडिलेड ओवल में भी कहानी बड़ी दिलचस्प रही।

एरॉन फिंच ने 19 गेंदों पर 6 रन बनाए। सबसे बड़ी दिलचस्प बात ये रही कि इस बार भी उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने ही आउट किया।

सबसे बड़ा संयोग यह रहा कि एरॉन फिंच पहले वनडे की तरह क्लीन बोल्ड हो गए। जिसके बाद हर कोई उनका विकेट देखकर हैरान रह गया।

फार्म से जूझ रहे फिंच

कप्तान एरॉन फिंच अपनी बल्लेबाज़ी फॉर्म से जूझ रहे हैं। फिंच का बल्ला टेस्ट सीरीज़ से ही खामोश है। इससे पहले फिंच अपनी दमदार और आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के सामने उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है।

3 मैचों की वनडे सीरीज़ के 2 मैचों में फिंच ने 12 ही रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी टीम चाहेगी कि वह अंतिम वनडे में बेहतरीन पारी खेलकर फॉर्म हासिल करें। जबकि भारतीय टीम चाहेगी भुवी दोबारा उसी रंग में फिंच को आउट कर एक नया कारनामा करें।

close whatsapp