अर्शदीप सिंह की बल्ले-बल्ले, नवीनतम टी-20 रैंकिंग में हुआ भारी इजाफा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्शदीप सिंह की बल्ले-बल्ले, नवीनतम टी-20 रैंकिंग में हुआ भारी इजाफा

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद तमाम खिलाड़ियों की टी-20 रैंकिंग में इजाफा हुआ है।

Arshdeep Singh (Image Source: Twitter)
Arshdeep Singh (Image Source: Twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद तमाम खिलाड़ियों की टी-20 रैंकिंग में इजाफा हुआ है। बता दें, फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर यह ट्रॉफी अपने नाम की। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

पूरे मुख्य टूर्नामेंट में तमाम खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और इसी वजह से नवीनतम टी-20 रैंकिंग में उनकी रैंकिंग में इजाफा हुआ है। ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई।

इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने पूरे टूर्नामेंट में 147 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए। इसी वजह से वो अब टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 12वें पायदान पर आ चुके हैं। उन्होंने 94 पायदानों की लंबी उछाल लगाई। हार्दिक पांड्या ने भी पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने अब 56वां स्थान ग्रहण किया है।

अर्शदीप सिंह और बेन स्टोक्स की रैंकिंग में भी हुआ इजाफा

भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए और इसी वजह से वो 22वें पायदान पर आ चुके हैं। फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम करन ने 11 पायदानों की लंबी उछाल लगाई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 39वें स्थान से अब 18वें पायदान पर आ चुके हैं।

ऑलराउंडर सूची की बात की जाए तो धनंजय डी सिल्वा और इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की रैंकिंग में काफी इजाफा हुआ है। धनंजय डी सिल्वा ने इस टूर्नामेंट में 177 रन बनाए और 6 विकेट झटके जिसकी वजह से वो 30वें पायदान पर आ गए हैं वहीं बेन स्टोक्स की बात की जाए तो वो 41वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक विकेट झटका था और 52* रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।