अनुभवहीन अर्शदीप को टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में खेलत्ते हुए देखना चाहते हैं दानिश कनेरिया! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अनुभवहीन अर्शदीप को टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में खेलत्ते हुए देखना चाहते हैं दानिश कनेरिया!

मेरे शब्दों को लिख लीजिए, अर्शदीप सिंह तीसरा वनडे मुकाबला जरूर खेलेंगे और इसमें अपनी छाप छोड़ेंगे: दानिश कनेरिया

arshdeep singh and danish kaneria (source-twitter)
arshdeep singh and danish kaneria (source-twitter)

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में एक बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं। बता दें, दोनों टूर्नामेंट इसी साल खेला जाना है। अर्शदीप ने IPL के पिछले दो संस्करणों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इन दो संस्करणों में आखिरी ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उनकी योर्कर गेंदों से बचना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल है।

अर्शदीप सिंह ने इसी महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू किया था। इस मुकाबले में उन्होंने 3.3 ओवर्स फेंके थे, जिसमें उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका था और रीस टॉपले और मैथ्यू पार्किंसन का विकेट अपने नाम किया।

अर्शदीप की क्षमता के बारे में बोलते हुए दानिश कनेरिया ने कहा क, इस युवा गेंदबाज ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। अर्शदीप को दोनों मुख्य टूर्नामेंटों में भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए। वो एक बेहतरीन विकल्प साबित होंगे। उनके अंदर विकेट लेने की क्षमता है और उनकी लय भी काफी अच्छी है। दानिश के मुताबिक एशिया कप टूर्नामेंट में दुबई के विकेटों पर अर्शदीप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’

अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के नाते काफी सफल साबित हो सकते हैं: दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मेरे शब्दों को लिख लीजिए, अर्शदीप सिंह तीसरा वनडे मुकाबला जरूर खेलेंगे और इसमें अपनी छाप छोड़ेंगे। उनके पास कला है और वो अपने दिमाग का इस्तेमाल करके गेंदबाजी करते हैं।

वो काफी शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हैं और उन्हें पता है विकेट्स कैसे लिए जाते हैं। एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वो सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे। एशिया कप दुबई में खेला जाएगा और बाएं हाथ के गेंदबाज होने के नाते अर्शदीप काफी सफल साबित होंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है या नहीं।

close whatsapp