अर्शदीप सिंह ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, लेकिन MI के खिलाफ अपनी खराब गेंदबाजी को बिल्कुल भी नहीं करना चाहेंगे याद
IPL में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की सूची में अर्शदीप सिंह पांचवें नंबर पर हैं।
अद्यतन - मई 4, 2023 5:43 अपराह्न

3 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। इस जबरदस्त मुकाबले में दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आखिर में मुंबई इंडियंस ने इसमें जीत हासिल की।
हालांकि इस मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी खराब गेंदबाजी की और 3.5 ओवर में कुल 66 रन लुटाए। उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया। इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसको वो पूरी तरह से भुलाना चाहेंगे। वो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बिना 4 ओवर पूरे किए लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बेन वीलर हैं जिन्होंने 3.1 ओवर में 64 रन दिए थे। इसके बाद टॉम करन और पैट ब्राउन हैं जिन्होंने भी बिना अपने 4 ओवर पूरे किए सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं।
IPL में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की सूची में अर्शदीप सिंह पांचवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर बासिल थंपी हैं जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन दिए थे।
मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया
बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में सात चौके और 4 छक्कों की मदद से 82* रन की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 49* रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। शिखर धवन ने 30 रन बनाए जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने 27 रन की पारी खेली।
जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली जबकि इशान किशन ने 41 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।