Ashes 2023: जो रूट के इस बवाल कैच से नहीं हटेगी आपकी नजर, वीडियो देख कहेंगे वाह! - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: जो रूट के इस बवाल कैच से नहीं हटेगी आपकी नजर, वीडियो देख कहेंगे वाह!

जो रूट के कैच लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज (Ashes) 2023 का पांचवां व आखिरी टेस्ट मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। पहले  दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा रहा और उन्होंने इंग्लैंड को 283 के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए।

वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 61/1 से आगे अपनी पारी की शुरुआत की। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया और ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच की साझेदारी इंग्लैंड को मुश्किलों में डाल सकती है, तभी मार्क वुड की गेंद पर लाबुशेन आउट हो गए। उन्हें पवेलियन भेजने के लिए जो रूट ने अविश्वसनीय कैच लपका।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, 43वें ओवर में मार्क वुड गेंदबाजी करने आए। उनकी पांचवीं गेंद लाबुशेन के बल्ले का किनारा लेती हुई पहली स्लिप में गई, जहां खड़े जो रूट ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए उसे लपक लिया। इस कैच पर लाबुशेन को यकीन ही नहीं हो रहा था। लेकिन उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। मार्नस लाबुशेन सिर्फ 9 रन ही बना सके।

जो रूट का ये कैच देख हैरान जाएंगे आप-

 

इससे पहले खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पारी 283 रन पर समेट दी। मिचेल स्टार्क ने धारदार गेंदबाजी की और चार विकेट लिए। वहीं जोश हेजलवुड और टॉम मर्फी ने दो-दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 85 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने शुरुआत तो की, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला।

सीरीज की बात करें तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। वह पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड का टीम इस टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें- SL vs PAK: दरियादिल बाबर आजम ने नन्हे फैन को गिफ्ट की जर्सी, फिर भी हो गए ट्रोल, जानें क्यों?

close whatsapp