IPL 2024: SRH के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, एक ही ओवर में दो इनफॉर्म बल्लेबाजों को वापस भेजा पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: SRH के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, एक ही ओवर में दो इनफॉर्म बल्लेबाजों को वापस भेजा पवेलियन

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Arshdeep Singh (Pic Source-X)
Arshdeep Singh (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पंजाब किंग्स की शुरुआत इस मैच में काफी अच्छी हुई है। मेजबान की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में हैदराबाद के दो इनफॉर्म बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। अर्शदीप सिंह ने हैदराबाद की पारी के चौथे ओवर में पहले ट्रेविस हेड को आउट किया। ट्रेविस हेड पंजाब के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए। हेड अर्शदीप की गेंद पर कड़ा प्रहार करना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से सही से नहीं लगी और हवा में काफी ऊपर तक गई।

शिखर धवन ने इस कैच को काफी अच्छी तरह से पूरा किया। इसके बाद एडन मार्करम भी अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। एडन मार्करम का कैच विकेटकीपर जितेश शर्मा ने काफी अच्छी तरह से पकड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआती चार ओवर में ही दो बड़े झटके लग चुके हैं।

अभिषेक शर्मा भी वापस पवेलियन लौटे

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 11 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट सैम करन ने झटका। सैम करन की गेंद पर अभिषेक शर्मा भी बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही तरीके से नहीं लगी और कवर पॉइंट पर खड़े शशांक सिंह ने डाइव लगाकर इस कैच को काफी अच्छी तरह से पूरा किया।

सनराइजर्स हैदराबाद को 5 ओवर के भीतर ही तीन बड़े झटके लग चुके हैं। हालांकि टीम के पास अभी भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। दोनों टीमों ने अभी तक आईपीएल 2024 में चार मैच खेले हैं और दोनों ने उसमें दो में जीत दर्ज की है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। अर्शदीप सिंह बचे हुए मैच में भी अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए