IPL 2024: अर्शदीप सिंह की यॉर्कर से बचकर रहे SRH, नेट्स में शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को किया चकनाचूर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: अर्शदीप सिंह की यॉर्कर से बचकर रहे SRH, नेट्स में शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को किया चकनाचूर

अर्शदीप ने 2024 सीजन में चार मैच में चार विकेट झटके हैं।

Arshdeep Singh Yorkers (Pic Source-PBKS Official Website)
Arshdeep Singh Yorkers (Pic Source-PBKS Official Website)

आज यानी 9 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चंडीगढ़ के Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी।

हालांकि इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के अभ्यास सत्र के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बेहतरीन यॉर्कर फेकते हुए देखा गया। अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। डेथ ओवर्स में इस शानदार गेंदबाज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि नेट्स में अभ्यास के दौरान अर्शदीप सिंह ने जबरदस्त यॉर्कर फेंकी और स्टंप्स को चकनाचूर कर दिया। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा कि, ‘अर्शदीप की Toe-crushing यॉर्कर सद्दा अखाड़ा 2.0 में वापसी कर रही है।’

यह रही वीडियो:

भले ही आईपीएल में अर्शदीप सिंह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन इस सीजन में यह खिलाड़ी अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। बता दें, अर्शदीप ने 2024 सीजन में चार मैच में चार विकेट झटके हैं। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तेज गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। अर्शदीप सिंह के आईपीएल में रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 55 मैच में 61 विकेट झटके हैं।

पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल 2024 में अभी तक चार मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। टीम चार अंकों के साथ अंक तालिका में छठवें पायदान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद चार अंकों के साथ आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके टीम के बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और अगर पंजाब को यह मैच जीतना है तो अर्शदीप को बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए लगातार अंतराल में विकेट लेने होंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए