Arshdeep Singh का एक और टैलेंट आया सामने, गजब की Punjabi कमेंट्री करता है तेज गेंदबाज

Arshdeep Singh का एक और टैलेंट आया सामने, गजब की Punjabi कमेंट्री करता है तेज गेंदबाज

Arshdeep Singh का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)
Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)

Arshdeep Singh मैदान के बाहर जमकर मस्ती-मजाक करते हैं, जिसका नजारा कई बार टीम इंडिया के वीडियो में देखने को मिल जाता है।ऐसे में अर्शदीप ने इस बार कुछ अलग ही कर दिया है, जिसका वीडियो उनके फैन्स के बीच सुपर वायरल हो गया है और इस वीडियो के जरिए अर्शदीप का एक नया टैलेंट भी के सामने आ गया है। साथ ही इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में कई लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स भी आ गए हैं।

आपने नहीं सुनी क्या Arshdeep Singh की Punjabi कमेंट्री?

Arshdeep Singh का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो को ICC ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जहां इस वायरल वीडियो में अर्शदीप सिंह Punjabi में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं, गेंदबाज ने टीम इंडिया और पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच पर कमेंट्री की। इस दौरान अर्शदीप ने विराट के उस शानदार छक्के पर फनी अंदाज में कमेंट्री की, साथ ही उन्होंने हार्दिक के गुस्सा को लेकर भी कमेंट्री की। वहीं फैन्स को तेज गेंदबाज की कमेंट्री आई काफी पसंद और कमेंट्स के जरिए की जमकर तारीफ।

Arshdeep Singh ने तो गजब ही कर दिया बॉस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं Arshdeep Singh

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अभी तक 2 मैच खेले है, लेकिन एक भी मैच में Arshdeep Singh को खेलने का मौका नहीं मिला है। अर्शदीप की जगह हर्षित राणा खेले हैं, जिनकी गेंदबाजी भी दमदार रही है। ऐसे में ये हो सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिल जाए।

एक नजर गेंदबाज के इस पोस्ट पर भी डालते हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक डेब्यू नहीं किया है Arshdeep Singh ने

*Arshdeep Singh ने साल 2022 में किया था इंटरेशनल क्रिकेट में डेब्यू।
*जब से अर्शदीप टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं।
*लेकिन इस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का नहीं मिला है मौका।
*अर्शदीप बोल चुके हैं कि वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं।

close whatsapp