PAK vs NZ: अलीम दार के पैर में लगी गेंद, गुस्से में जमीन पर फेंका हारिस रऊफ का स्वेटर - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs NZ: अलीम दार के पैर में लगी गेंद, गुस्से में जमीन पर फेंका हारिस रऊफ का स्वेटर

11 जनवरी को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 79 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

Aleem Dar (Pic Source-Twitter)
Aleem Dar (Pic Source-Twitter)

11 जनवरी को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 79 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान की बात की जाए तो टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। कराची में खेले गए इस मुकाबले में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला हादसा हुआ। अंपायर अलीम दार ने गुस्से में हारिस रऊफ का स्वेटर जमीन पर ही फेंक दिया।

यह हुआ न्यूजीलैंड की पारी के 36वें ओवर में। ये ओवर हारिस राउफ फेंक रहे थे। न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने एक गेंद डीप स्क्वायर लेग की ओर मारी और एक रन के लिए उन्होंने दौड़ लगाई। मोहम्मद वसीम जूनियर ने गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर छोर की ओर फेंका। अलीम दार बल्लेबाज को देख रहे थे कि कहीं वो पिच के बीच में तो दौड़ नहीं लगा रहे हैं।

उन्होंने गेंद की ओर देखा नहीं और गेंद सीधा उनके पैर पर जा लगी। अलीम दार को इसके बाद इतना गुस्सा आया कि उन्होंने तुरंत गेंदबाज़ हारिस रऊफ का स्वेटर गुस्से में जमीन पर फेंक दिया। हालांकि इसके बाद नसीम शाह को अलीम दार के पैर की मसाज करते हुए देखा गया जहां पर गेंद लगी थी। इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में साझा किया।

यह रही वीडियो:

मुकाबले की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 261 रन बनाए। टीम की ओर से डेवॉन कॉनवे ने 92 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन की मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 100 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 85 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम तिरालिस ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई। टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 114 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 13 जनवरी को कराची में ही खेला जाएगा।

close whatsapp