टीम इंडिया में सब कुछ ठीक तो है ना, Arshdeep Singh ने अचानक ऐसा पोस्ट क्यों शेयर कर दिया?

टीम इंडिया में सब कुछ ठीक तो है ना, Arshdeep Singh ने अचानक ऐसा पोस्ट क्यों शेयर कर दिया?

Arshdeep Singh का एक नया सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)
Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)

सभी को उम्मीद थी कि Champions Trophy में टीम इंडिया के पहले मैच में Arshdeep Singh को खेलना का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। जहां अर्शदीप की जगह अंतिम 11 में हर्षित राणा खेले थे, वहीं अब एक अलग ही कैप्शन के साथ अर्शदीप सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है जो सुपर वायरल हो रहा है।

हर्षित राणा का प्रदर्शन कैसा रहता था?

बांग्लादेश के खिलाफ Arshdeep Singh की जगह हर्षित राणा को खेलता देख हर कोई हैरान था, साथ ही राणा अपने करियर का पहला ICC इवेंट का मैच खेल रहे थे। ऐसे में हर्षित राणा ने किसी को भी अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया, जहां बांग्लादेश के खिलाफ राणा ने कुल 3 बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिया का काम आसान कर दिया था। वैसे गौतम गंभीर के टीम इंडिया का कोच बनने के बाद ही हर्षित राणा की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। साथ ही ये खिलाड़ी भारतीय से अभी तक तीनों प्रारूप भी खेल चुका है।

Arshdeep Singh के साथ सब कुछ ठीक तो है ना?

*Arshdeep Singh का एक नया सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
*पोस्ट की तस्वीरों में तेज गेंदबाज अलग-अलग कोच के साथ खड़ा नजर आ रहा है।
*अर्शदीप सिंह ने कैप्शन लिखा-Learning never stops, neither should you।
*पोस्ट को फैन्स अब बांग्लादेश मैच में अर्शदीप को मौका ना मिलने जोड़कर देख रहे हैं।

ये पोस्ट शेयर किया है Arshdeep Singh ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arshdeep Singh (@_arshdeep.singh__)

पहले मैच के बाद हर्षित राणा का एक इंटरव्यू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

पाकिस्तान के खिलाफ भी शायद ही मिले मौका

अब Champions Trophy में टीम इंडिया का मैच पाकिस्तान से है, ये मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। साथ ही इस मैच में भी शायद ही अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिले, ये हो सकता है कि इस मैच के लिए भारत की अंतिम 11 में शायद वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हो सकती है। वैसे पाकिस्तान टीम ने हार के साथ इस टूर्नामेंट की शुरूआत की थी, जहां अपने पहले ही मैच में पाक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।

close whatsapp