मामला क्या है? आर्यन खान का ध्यान KKR के मैच से ज्यादा अनन्या पांडे पर था
KKR टीम को जमकर सपोर्ट कर रहे थे आर्यन खान।
अद्यतन - अप्रैल 2, 2022 12:50 अपराह्न

कल रात आईपीएल में पंजाब टीम का सामना KKR से हुआ था, जहां इस मैच में जीत KKR टीम ने अपने नाम की और टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहली गेंद से ही कमाल का रहा। वहीं दूसरी ओर कोरोना के मामले कम होने के बाद कुछ प्रतिशत लोगों को मैच देखने के लिए एंट्री दी जा रही है, इसी कड़ी में KKR टीम के मालिक यानी की शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी अपनी बहन सुहाना खान के साथ मैच देखने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान एक और अभिनेत्री ने जमकर सुर्खियां बटोरी।
KKR जीत गई लेकिन आर्यन खान तो अनन्या पांडे से बात करते रह गए
KKR की टीम लगातार मैच खेल रही है, जहां कल टीम ने लीग में अपना तीसरा मैच खेला। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ये टीम एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है और पंजाब को हराकर KKR ने दूसरी जीत दर्ज की है, इससे पहले टीम ने चेन्नई को हराया था। वहीं मैच में उमेश यादव ने 4 विकेट अपने नाम किए और साउदी को 2 विकेट मिले, 138 रनों का पीछा करने उतरी KKR टीम की तरफ से रसेल ने धमाकेदार 70 रन बनाकर टीम को जीत का ताज पहना दिया।
*KKR टीम को जमकर सपोर्ट कर रहे थे आर्यन खान।
*इस दौरान आर्यन खान के साथ मौजूद थी बहन सुहाना।
*वहीं आर्यन खान के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे भी थी साथ।
*दोनों की साथ में तस्वीर अब सोशल मीडिया पर हो चुकी है वायरल।
ऑक्शन में भी दिखे थे आर्यन खान
12 और 13 फरवरी के दिन बैंगलोर में आईपीएल के मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, इस दौरान भी KKR टीम की तरफ से आर्यन खान अपनी बहन सुहाना के साथ मौजूद थे और वो निलामी की गणित को समझ रहे थे। साल 2020 में भी जब मिनी ऑक्शन हुआ था तब भी आर्यन की तस्वीर सामने आई थी, जो SRK के फैन्स ने जमकर शेयर की थी।