अफगानिस्तान रवाना होने से पहले नवीन उल हक ने गौतम गंभीर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- वह मेरे लिए……
गौतम गंभीर भारत के लिए लीजेंड रहें हैं और भारत में उनका बहुत सम्मान भी किया जाता है।
अद्यतन - मई 26, 2023 11:16 पूर्वाह्न

आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। बता दें इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने लखनऊ को 81 रनों से मात दी। वहीं इस मुकाबले को हारते ही LSG का आईपीएल खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।
बता दें मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक ने अपने टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। दरअसल उनका कहना था कि वह गौतम गंभीर को एक मेंटोर, एक कोच और लीजेंड मानते हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है- नवीन उल हक
बता दें नवीन उल हक ने कहा कि, मेंटोर, कोच या कोई भी, मैं फिल्ड पर टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के साथ खड़ा रहूंगा और मैं अपने टीम के सभी खिलाड़ी से भी यही उम्मीद करता हूं। गंभीर भारत के लिए लीजेंड रहें हैं और भारत में उनका बहुत सम्मान भी है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। एक मेंटोर के रूप में, एक कोच के रूप में और एक लीजेंड के रूप में मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
इसके साथ ही नवीन उल हक का कहना था कि व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा टीम गोल मायने रखता है। उन्होंने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह सीजन अच्छा था। हम एक टीम के रूप में काफी बेहतर कर सकते थे। हालांकि व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता है। दरअसल मैच के अंत में हमारी टीम का लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है।
उन्होंने आगे कहा कि, मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन दूसरे स्थान पर आता है। यह मेरे लिए अच्छा सीजन था। मैंने इस आईपीएल से काफी कुछ सीखा है। उम्मीद है मैं मजबूती से वापसी करूंगा। बता दें MI से मैच हारने के बाद नवीन उल हक को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।