सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-लोग टेस्ट क्रिकेट पर सवाल उठा रहे थे लेकिन अब….. - क्रिकट्रैकर हिंदी

सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-लोग टेस्ट क्रिकेट पर सवाल उठा रहे थे लेकिन अब…..

सौरव गांगुली ने ट्वीट कर लिखा कि, लोग टेस्ट क्रिकेट पर सवाल उठाते रहते हैं।

Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला गया। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि लोग टेस्ट क्रिकेट पर सवाल उठाते हैं लेकिन मुझे लगता है इससे अच्छा फॉर्मेट कोई नहीं है।

इसके साथ ही सौरव गांगुली का मानना है कि, पिछले 4 टेस्ट सीरीज के देखकर यह लगता है कि, सभी को पता चल गया है कि हमें इसे खेलते रहने और इसके बेस्ट प्रदर्शन को बनाए रखने की आवश्यकता क्यों हैं। बता दें सौरव गांगुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह बात कही है।

दुनिया में कहीं भी किसी भी फॉर्मेट जितना अच्छा है- सौरव गांगुली 

दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, लोग टेस्ट क्रिकेट पर सवाल उठाते रहते हैं। लेकिन पिछले 4 टेस्ट मैच को देखकर मुझे आशा है कि सभी को पता चल गया है कि हमें इसे खेलते रहने और इसके बेस्ट प्रदर्शन को बनाए रखने की आवश्यकता क्यों है? यह देखना बिल्कुल खूबसूरत है। दरअसल पिछले कुछ सालों में, टेस्ट मैचों को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा है और इसे बनाए रखने के लिए इसे चार दिवसीय बनाने की भी चर्चा हुई थी।

दरअसल जब भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस योजना को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। हालांकि इन दिनों इंग्लैंड की बैज़बॉल रणनीति ने ना सिर्फ टीम को दूसरे टीम के खिलाफ जीत दिलाने में मदद की है, बल्कि फैंस का मनोरंजन करने में भी कामयाब रही है।

वहीं फैंस भी एशेज सीरीज के बाकी बचे हुए दो मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। बता दें एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 19 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। जो दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली हैं।

यहां पढ़ें : रोहित शर्मा पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, कहा अच्छे फॉर्म में नहीं होने के बाद भी टीम…..

close whatsapp