जैसे ही पाकिस्तान A ने जीता एशिया कप, वैसे ही बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर भारत को चिढ़ाया
इमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब पाकिस्तान A ने जीता।
अद्यतन - Jul 24, 2023 1:51 pm

कल श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान A ने इंडिया A को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। जिसके बाद पाकिस्तान और टीम इंडिया के फैन्स सोशल मीडिया पर आमने-सामने हो गए, इस बीच सीनियर टीम के कप्तान यानी की बाबर आजम ने भी इस जीत पर टीम के लिए खास पोस्ट शेयर किया।
रियान पर पराग को लेकर बने गजब के मीम्स
इस खिताब जंग में पाकिस्तान A टीम ने इंडिया A को विशाल टारगेट दिया था, जिसे यश धुल की टीम हासिल करने में नाकाम रही। वहीं फिनिशर के तौर पर खेलने वाले रियान पराग भी इस मैच में अपने बल्ले से फ्लॉप रहे, जिसके बाद फैन्स ने पराग को सोशल मीडिया पर जमकर Troll करना शुरू कर दिया और इस खिलाड़ी को लेकर मीम्स बनने शुरू हो गए।
पाकिस्तान A की जीत देख खुद को नहीं रोक पाए बाबर आजम
*इमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब पाकिस्तान A ने जीता।
*पाकिस्तान A की जीत के बाद बाबर आजम ने एक खास पोस्ट किया शेयर ।
*बाबर आजम ने एशिया कप की ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान A की तस्वीर डाली।
*वहीं कैप्शन में बाबर ने लिखा- नए सितारों की जीत देखकर मजा आ गया।
बाबर आजम का पोस्ट पाकिस्तान A टीम को लेकर
खिताब जीतने के बाद भी टीम को बाबर आजम ने दिया ज्ञान
वहीं पाकिस्तान A की जीत के बाद सीनियर टीम के कप्तान बाबर आजम ने होटल में A टीम को जमकर ज्ञान दिया, इस दौरान बाबर ने कहा की ये आपकी शुरूआत है और अभी आपको बहुत कुछ हासिल करना है। PCB ने इसका वीडियो भी शेयर किया और वीडियो में सभी पाकिस्तान A के खिलाड़ी काफी ध्यान से बाबर की बात को सुन रहे थे। स्कोरकार्ड की बात करें तो पाकिस्तान A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंडिया A टीम 224 पर ऑलआउट हो गई और पाक टीम ने 128 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।