'उन्हें क्रिकेट के नियमों के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी'- सईद अजमल को लेकर बोले पूर्व पाक अंपायर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्हें क्रिकेट के नियमों के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी’- सईद अजमल को लेकर बोले पूर्व पाक अंपायर

असद रऊफ पाकिस्तान के पूर्व अंपायर थे, जिन पर 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।

Saeed Ajmal
Saeed Ajmal. (Photo Source: Twitter)

पूर्व पाकिस्तानी अंपायर और अंपायरों के ICC एलीट पैनल के सदस्य असद रउफ ने पूर्व स्पिनर सईद अजमल के 2020 से उनके गेंदबाजी एक्शन के दावों के बारे में बात की, जिसे अवैध माना गया था। अजमल ने पहले दावा किया था कि उनके गेंदबाजी एक्शन को इसलिए गलत बताया गया क्योंकि वह पाकिस्तान से थे। इस बीच रऊफ ने कहा है कि अजमल द्वारा किए गए सभी दावे “बकवास” हैं।

रउफ ने खुलासा करते हुए बताया कि श्रीलंका में अजमल की 63 गेंदे अवैध थी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार के दावे सही नहीं हैं और उस स्तर पर ऐसी चीजें नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कार्यों की रिपोर्ट करने जैसे निर्णय बहुत उच्च स्तर पर और सख्ती से खेल के नियमों को देखते हुए लिए जाते हैं।

लोगों को नियम के बारे में बहुत कम जानकारी है- असद रउफ

रउफ ने यूट्यूब चैनल  Sports Paktv. पर बातचीत के दौरान कहा कि, “बहुत से लोग जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है, उन्हें इसका कारण कभी नहीं बताया गया। वे 15-डिग्री के नियम और उस सब के बारे में नहीं जानते हैं। जब मीडिया मुझसे बात करने आया तो उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने बोर्ड ऑफिस से बैन के बारे में पूछा है। मैंने उनसे पूछा, ‘वे इस बारे में क्या जानेंगे? आपको हमारे पास आना चाहिए था। यह हमारा काम है।”

रउफ ने आगे कहा कि, “सईद अजमल को प्रतिबंधित क्यों किया गया? श्रीलंका में उनकी 63 गेंदें अवैध थी। ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि उन्हें सिर्फ इसलिए प्रतिबंधित किया गया था क्योंकि वह पाकिस्तान से थे। लोग कहते हैं ICC पाकिस्तान के साथ सौतेला व्यवहार करता है; लेकिन इस स्तर पर ऐसी चीजें नहीं होती हैं।

ऐसे नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए था। लोग कहते हैं कि, ‘सईद अजमल को इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया क्योंकि वह पाकिस्तान से था। हरभजन पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया?’ यह सब बकवास है। इस तरह के फैसले बहुत उच्च स्तर पर और केवल खेल के नियमों के अनुसार लिए जाते हैं।”

close whatsapp