मोहम्मद हफीज के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी दूसरे टी-20 में मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद हफीज के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी दूसरे टी-20 में मात

मोहम्मद हफीज ने इस मैच में सिर्फ 1.50 के इकॉनमी रेट के साथ रन दिए।

Mohammad Hafeez (Photo Source: Twitter)
Mohammad Hafeez (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल जाने के बाद दूसरे मैच में पाक टीम ने 7 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब इस सीरीज के बाकी 2 मैचों में मेजबान टीम के सामने जीत हासिल करने का बड़ा दबाव रहने वाला है।

बाबर ने एकबार फिर खेली शानदार पारी

पाकिस्तान टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद कप्तान बाबर आजम ने एकबार फिर से कमाल दिखाते हुए 40 गेंदों में 51 रनोंं की शानदार पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज शरजील खान ने भी पारी की शुरुआत करते हुए 16 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली।

पारी के अंतिम ओवरों में पाकिस्तान टीम अपनी लय को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रह पाई और टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में जेशन होल्डर ने 4 तो वहीं ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट हासिल किए।

हफीज ने गेंदबाजी में दिखाया जलावा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम शुरू से ही मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी के आगे साफ तौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दी। निकोलस पूरन को छोड़कर कोई भी दूसरा बल्लेबाज पाकिस्तान गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते हुए दिखाई दिया। मोहम्मद हफीज ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 6 रन देकर आंद्रे फ्लेचर का विकेट भी हासिल किया था।

विंडीज टीम 20 ओवरों के खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी और उसे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

मैं हफीज के प्रदर्शन से काफी खुश हूं

मैच में 7 रनों से शानदार जीत के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने हफीज के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि एक कप्तान होने के नाते मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं। बाबर ने मैच के बाद कहा कि, हमने 10 से 15 रन कम बनाए थे, लेकिन यह शानदार जीत है क्योंकि गेंदबाजों ने हालात का बेहतर लाभ उठाया है।

लगातार विकेट गंवाने के कारण हम 157 रन पर रुक गए जबकि मुझे उम्मीद थी कि हम कम से कम 170 से 180 का स्कोर बनाने में कामयाब हो पायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका अब हम आगे के मैचों में इस बात को ध्यान में रखते हुए खेलने उतरेंगे।

यहां पर देखिए पाकिस्तान टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया आई:

close whatsapp