पूर्व कप्तान असगर अफगान का बड़ा बयान, कहा- जरूरत से ज्यादा बदलाव करना पड़ा टीम पर भारी' - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व कप्तान असगर अफगान का बड़ा बयान, कहा- जरूरत से ज्यादा बदलाव करना पड़ा टीम पर भारी’

1 नंबवर को हुए मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है।

Afghanistan vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter)
Afghanistan vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी-20 विश्व कप 2022 अभी तक अफगानिस्तान के लिए सही नहीं रहा है। उलटफेर के लिए मशहूर अफगानिस्तान टीम को जारी वर्ल्ड कप में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। अफगानिस्तान सुपर 12 ग्रुप 1 की अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है। खेले गए 4 मैचों अभी तक 2 मैचों में उसे हार मिली है, जबकि 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हुए।

टी-20 विश्व कप 2022 में अभी तक अफगानिस्तान का सफर कुछ खास नहीं रहा है। साथ ही टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव किया है। और टीम में ज्यादा बदलाव करने को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि इसकी वजह से टीम का संतुलन बिगड़ गया है और टीम प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।

असगर अफगान ने चयनकर्ताओ को लेकर कही ये बड़ी बात

अफगानी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान असगर अफगान ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो पर बड़ा बयान दिया है। असगर अफगान ने हज़रतुल्लाह ज़ज़ई जो टी-20 विश्व कप से कल चोट के कारण बाहर हो गए थे, उनको लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि ज़ज़ई के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुलबदीन नईब को अफगानी टीम में शामिल किया गया था। 

अफगान ने आगे कहा कि ज़ज़ई एक टी 20 खिलाड़ी रहा है, वह हमेशा टीम में जगह बनाता है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैनेजमेंट ने उसे क्यों नहीं टीम में शामिल कर रही है। जब भी आप ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में होते हैं तो टीम को एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होती है। गुलबदीन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन दुर्भाग्य से पहले उसे साइड कर दिया गया, फिर उसे रिजर्व में रखा गया था और अब उन्हें टीम में खिलाया गया। 

इसी बात को लेकर असगर अफगान को लगता है कि चयनकर्ता बहुत सारे बदलाव कर रहे हैं और उन्हें पहले ही समझ लेना चाहिए था कि वे किस ओर जा रहे हैं। ऐसा करने से टीम को फायदा नहीं हो रहा है। आयरलैंड सीरीज के लिए हमारे पास एक बैलेंस टीम थी, एशिया कप 2022 के लिए एक अलग टीम और फिर इस टी-20 विश्व कप के लिए 5-6 खिलाड़ियों को बदल दिया गया।

इसलिए, जब आप बहुत अधिक टीम में परिवर्तन करते हैं, तो टीम संयोजन संतुलित नहीं होता है। जिससे प्रदर्शन पर असर पड़ता है और यह क्रिकेट में गलत है। बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 में आज 1 नंवबर को श्रीलंका से हारने के बाद सेमीफाइनल की रेस से अफगानिस्तान लगभग बाहर हो गई है। 

close whatsapp