एशेज सीरीज 2023 में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज सीरीज 2023 में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

भले ही दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी चोटिल है लेकिन इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेंगे।

4- कैमरुन ग्रीन

Cameron Green (Pic Source-Twitter)
Cameron Green (Pic Source-Twitter)

कैमरुन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। उन्होंने अभी तक 20 मुकाबलों में 37.64 के औसत से 941 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात की जाए तो ग्रीन ने 34.30 के औसत से 23 विकेट अपने नाम किए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी कैमरून ग्रीन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने 16 मुकाबलों में 160.28 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 5 विकेट भी अपने नाम किए थे।

आगामी एशेज सीरीज में कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट को कैमरुन ग्रीन अच्छी तरह से संभाल सकते हैं।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp