Ashes 2023: ओवल टेस्ट मैच में अंपायर द्वारा 80 ओवर से पहले इंग्लैंड को नई गेंद सौंपने पर हुआ बवाल  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: ओवल टेस्ट मैच में अंपायर द्वारा 80 ओवर से पहले इंग्लैंड को नई गेंद सौंपने पर हुआ बवाल 

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 146 रनों की जरूरत है तो इंग्लैंड को 7 विकेट की

England vs Australia, 5th Test (Image Credit- Twitter)
England vs Australia, 5th Test (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज का 5वां मैच द ओवल, लंदन में खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच के पांचवें दिन की शुरूआत में 80 ओवर का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अंपायर्स द्वारा नई गेंद सौंपने पर क्रिकेट जगत में नया विवाद छिड़ गया है।

क्रिकेट फैंस इस बात को लेकर काफी परेशान है कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है, और क्या यह एक मैच के दौरान करना लीगल है। हालांकि, क्रिकेट की नियमों की मानें तो अंपायर्स गेंद बदलने के निर्णय को खुद तय कर सकते हैं, अगर गेंद नरम हो गई हो या गेंद के लेदर से जुड़ी और कोई कमी उन्हें नजर आ रही हो। इस स्थिति में भले ही 80 ओवर का खेल हुआ हो या नहीं हुआ हो, लेकिन अंपायर्स गेंद को बदल सकते हैं।

तो वहीं जैसे ही इंग्लैंड को नई गेंद मिली तो उनकी गेंदबाजी यूनिट ने लगातार अंतराल पर डेविड वाॅर्नर (60), उस्मान ख्वाजा (72) और मार्नस लाबुशेन (13) का विकेट निकाला, जिसके बाद फैंस का गुस्सा और भड़क गया। तो वहीं इस मसले पर आपका क्या कहना है आप हमें कमेंट कर अपनी राय बता सकते हैं।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट मैच, 5वें दिन का हाल:

बता दें कि खबर लिखे जाने तक बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है और इस समय ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 146 रनों की जरूरत है तो इंग्लैंड को 7 विकेट की। क्रीज पर इस समय स्टीव स्मिथ 40 और ट्रैविस हेड 31 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस मैच का क्या परिणाम निकल कर आता है। अगर यह मैच ड्राॅ पर खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलिया साल 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड सरजमीं पर एशेज सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी।

close whatsapp