ENG vs AUS: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग 11 की घोषणा, बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs AUS: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग 11 की घोषणा, बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Ben Stokes England Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Ben Stokes England Cricket Team (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर एशेज सीरीज जीवंत रखी है। तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में मार्क वुड के 5 विकेट हॉल के चलते 263 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड भी ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाजी के चलते पहली पारी में 237 रनों पर ऑलआउट हो गई।

दूसरी पारी में 224 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के 75 रनों की पारी के बल पर जीत दर्ज की थी। चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग 11 में मात्र एक बदलाव किया है। टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को तीसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन चौथे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन वापसी करने के लिए तैयार है।

ओली रॉबिन्सन को नहीं मिली चौथे टेस्ट के प्लेइंग 11 में जगह

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाया था। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी डिपॉर्टमेंट खिलाड़ियों ने आगे आकर अपनी भूमिका निभाई। चौथे टेस्ट मैच में भी बेन डकेट और जैक क्रॉली ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। वहीं मोईन अली नंबर-3 और जो रूट नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स के ऊपर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रहेगी। विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो एशेज सीरीज में अब तक बल्ले और विकेट के पीछे से कुछ कमाल दिखा पाने में नाकामयाब रहे हैं। ऐसी खबरें आ रही थी कि जॉनी बेयरस्टो को चौथे टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है। और बेन फोक्स को जगह मिल सकती है। लेकिन इंग्लिश मैनेजमेंट जॉनी बेयरस्टो को बैक करते हुए नजर आई।

यह भी पढ़े- The Ashes 2023: मुझे लग रहा है कि जॉनी बेयरस्टो इस हफ्ते अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं- स्टुअर्ट ब्रॉड

वहीं गेंदबाजी डिपॉर्टमेंट में टीम ने मात्र एक बदलाव किया है। ओली रॉबिन्सन की जगह जेम्स एंडरसन की वापसी हो रही है। ओली रॉबिन्सन ने तीसरे टेस्ट के केवल पहली इनिंग में गेंदबाजी की थी। तीसरे टेस्ट के दौरान ओली रॉबिन्सन को चोट लग गई थी, जो उनके बाहर होने का कारण हो सकता है। चौथे टेस्ट मैच में मार्क वुड, क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ी एक बार फिर बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडसरन

close whatsapp