Ashes 2023, ENG vs AUS: मेजबान इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका! इस कारण रद्द होगा चौथे दिन का खेल
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के चौथे दिन 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है।
अद्यतन - Jul 22, 2023 4:49 pm

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम इंग्लैंड इस वक्त 162 रनों से आगे चल रहा है। चौथे दिन दोनों ही टीमें सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाकर मैच में पकड़ मजबूत बनाना चाहेगी। लेकिन चौथे दिन मैनचेस्टर की बारिश ने फैंस और खिलाड़ियों को परेशान कर दिया है। चौथे दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है, आइए आपको बताते हैं आज चौथे दिन मैनचेस्टर का मौसम कैसा रहने वाला है-
चौथे दिन ऐसा रहेगा मैनचेस्टर के मौसम का हाल
चौथे टेस्ट में इस वक्त इंग्लैंड की स्थिति ज्यादा मजबूत है, लेकिन मैच इस वक्त ड्रॉ पर समाप्त होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि चौथे और पांचवें दिन भारी बारिश का अनुमान है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार चौथे दिन बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश की संभावना भी काफी अधिक है।
चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। जो इंग्लिश फैंस और खिलाड़ियों को मुसीबत में डालने का काम करती है, क्योंकि वे अभी अच्छी स्थिति में हैं। मैनचेस्टर में सुबह का तापमान लगभग 14 डिग्री हो सकता है जो शाम को बढ़कर 16 डिग्री तक पहुंच सकता है। बादल छाए रहने के साथ-साथ तेज गति से हवाएं चलने की भी संभावना है।
यह भी पढ़े- Ashes 2023: 99 रनों की पारी खेलने के बाद जॉनी बेयरस्टो को करना पड़ा आलोचनाओं का सामना, खुद किया खुलासा
इंग्लैंड ने पहली पारी में किया शानदार प्रदर्शन
चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 317 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 5 विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट अपने नाम किया था। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया। जैक क्रॉली ने (189 रन) की शानदार पारी खेली। वहीं मोईन अली, बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली।
जो रूट ने (84 रन) और जॉनी बेयरस्टो ने (99 रन) की नाबाद पारी खेल टीम को पहली पारी में 592 रनों तक पहुंचाया। दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाते हुए मार्क वुड ने तीन विकेट अपने नाम कर लिया है। तीसरे दिन दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा (18 रन) और डेविड वॉर्नर (28 रन) पर विकेट गंवा बैठे। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस वक्त मार्नस लाबुशेन (44 रन) और मिचेल मार्श (1 रन) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है।