ENG vs AUS 4th Test: ड्राॅ पर खत्म हुआ मैनचेस्टर टेस्ट मैच, इंग्लैंड का एशेज जीतने का सपना टूटा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs AUS 4th Test: ड्राॅ पर खत्म हुआ मैनचेस्टर टेस्ट मैच, इंग्लैंड का एशेज जीतने का सपना टूटा 

जैक क्राॅली को 189 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

England vs Australia, 4th Test (Image Credit- Twitter)
England vs Australia, 4th Test (Image Credit- Twitter)

Ashes 2023 4th Test Match: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्राॅ पर खत्म हो गया है। बता दें कि इसी के साथ इस बार इंग्लैंड का एशेज सीरीज जीतने का सपना टूट गया है। 3 तीन मैचों के बाद सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे थी, और ऐसे में चौथा टेस्ट ड्राॅ होने के बाद, अब इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ बराबरी कर सकती है।

साथ ही बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आज 23 जुलाई को सुबह से ही बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से आज एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका। गौरतलब है कि इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरूरत थी, और पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में इंग्लैंड से चौथे दिन की समाप्ति पर 61 रनों से पीछे थी। लेकिन खराब मौसम और भाग्य का साथ न मिलने के वजह से इंग्लैंड को मिलने वाली ये आसान जीत हाथ से निकल गई।

बारिश ने किया इंग्लैंड का मजा किरकिरा

बता दें कि मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए। तो वहीं इसके जबाव में इंग्लैंड ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जैक क्राॅली के 189, जो रूट के 84 और जाॅनी बेयरस्टो के 99* रनों की मदद से कुल 592 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 275 रनों की मजबूत बढ़त बना ली।

तो वहीं मैच के चौथे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 71 ओवर बाद पांच विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए थे, और टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी इंग्लैंड से 61 रनों से पीछे थी। लेकिन बारिश की वजह से पांचवे दिन का खेल नहीं हो सका, और मैच जीतने से 5 विकेट दूर इंग्लैंड को ड्राॅ से संतुष्ट होना पड़ा।

तो वहींं अब एशेज सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 27 जुलाई से कींग्सटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। और देखने लायक बात होगी कि क्या इंग्लैंड एशेज सीरीज को 2-2 बराबरी पर खत्म करती है या ऑस्ट्रेलिया 3-1 से इसे अपने नाम करेगी?

close whatsapp