Ashes 2023: एशेज में इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन के कायल हुए Sachin Tendulkar, तारीफ में कही खास बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: एशेज में इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन के कायल हुए Sachin Tendulkar, तारीफ में कही खास बात

एशेज सीरीज 2-2 से समाप्त हुई, जहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 'Urn' रिटेन किया।

Ben Stokes-Pat Cummins and Sachin Tendulkar. (Image Source: Getty Images)
Ben Stokes-Pat Cummins and Sachin Tendulkar. (Image Source: Getty Images)

महान भारतीय क्रिकेटर Sachin Tendulkar ने हाल ही में संपन्न हुए एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की जबरदस्त लड़ाई की जमकर तारीफ की। सचिन तेंदुलकर कहा बारिश ने भले ही एशेज 2023 के नतीजे को प्रभावित किया, लेकिन यह टेस्ट सीरीज लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

आपको बता दें, पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से समाप्त हुई, जहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ‘Urn’ रिटेन किया। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट मैच जीते, जिसके बाद इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की दमदार कप्तानी में तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी की। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में 2023 एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी कर ली होती, अगर पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह से धुल न गया होता।

यहां पढ़िए: Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने का अनुभव शेयर किया

खैर, इस एशेज सीरीज का अंत रोमांचक अंदाज में हुआ, क्योंकि पांचवें टेस्ट के अंतिम सत्र में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए 3-1 से सीरीज जीतने के लिए 384 रनों का पीछा कर रही आस्ट्रेलियाई टीम को 334 रन पर ऑल-आउट कर 49 रनों से जीत दर्ज कर प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज ड्रॉ की।

यह सीरीज काफी लंबे समय तक याद रखी जाएगी: Sachin Tendulkar

जिसके बाद भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पहले दो मैच गंवाने के बाद टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने के इंग्लैंड के प्रयासों की जमकर सराहना की है। सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा: “एशेज 2023 में 2-0 से पिछड़ने से लेकर सीरीज ड्रॉ करने तक, इंग्लैंड की इस एशेज सीरीज में लगन और मजबूत वापसी का इरादा टेस्ट क्रिकेट की सुंदरता के लिए एक ट्रिब्यूट है।

पलटवार करने की क्षमता चरित्र की गहराई और मानसिक दृढ़ता को दर्शाती है, जो खेल के इस प्रारूप की मांग है। प्रकृति ने भले ही हमें एशेज सीरीज 2023 के परिणाम से वंचित कर दिया हो, लेकिन इससे इस अविश्वसनीय खेल की भावना कम नहीं हुई। यह सीरीज काफी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।”

यहां देखिए Sachin Tendulkar का वो ट्वीट:

close whatsapp