Ashes 2023: हेडिंग्ले टेस्ट में हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: हेडिंग्ले टेस्ट में हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

हैरी ब्रूक ने हेडिंग्ले टेस्ट में 75 रनों की शानदार पारी खेली।

Harry Brook (Photo Source: Twitter)
Harry Brook (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 रनों की शानदार पारी खेल हैरी ब्रूक ने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। एशेज सीरीज में अब तक हैरी ब्रूक कोई शानदार पारी खेल पाने में नाकामयाब रहे थे।

हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में हैरी ब्रूक मात्र 3 रन पर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में अपनी शानदार पारी से हैरी ब्रूक ने अपना बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कायम कर लिया है। दरअसल हैरी ब्रूक पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे किए हैं।

हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक साल की शुरूआत से ही टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2023 से वो थोड़े खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में सारी आलोचनाओं को जवाब देते हुए हैरी ब्रूक ने अपना शानदार खेल दिखाया। हैरी ब्रूक ने 93 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खेली।

वह पारी के 48वें ओवर में मिचेल स्टार्क के हाथों आउट हो गए, लेकिन अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा कर गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी के बाद हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हैरी ब्रूक ने 1058 गेंदों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए हैं। हैरी ब्रूक के अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने (1140 गेंद), टिम साउदी ने (1167 गेंद) और बेन डकेट ने (1168 गेंद) पर 1000 टेस्ट रन पूरे किए हैं।

यह भी पढ़े- ENG vs AUS: हेडिंग्ले टेस्ट में नहीं चला कंगारूओं का Magic, इंग्लैंड ने 3 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

एशेज सीरीज में अब भी बरकरार है इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 263 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड पहली पारी में 237 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 224 रन बनाए और इंग्लैंड को 251 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने चौथे दिन के अंत तक 27 रन बिना विकेट गंवाए बना लिए थे।

टीम को जीत के लिए 224 रनों की जरूरत थी। जैक क्रॉली के (44 रन), हैरी ब्रूक के (75 रन) और क्रिस वोक्स के (32 रन) ने इंग्लैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इंग्लैंड के इस जीत के बाद सीरीज अब 2-1 पर आ गई है।

close whatsapp