एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अचानक हुई जिमी पीयरसन की एंट्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अचानक हुई जिमी पीयरसन की एंट्री

बता दें जिमी पीयरसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज में खेलने की इच्छा भी जाहिर की।

James Peirson And Josh Inglis (Photo Source: Twitter)
James Peirson And Josh Inglis (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से एशेज सीरीज खेली जाएगी। बता दें यह सीरीज 16 जून से होगा। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलिया की परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। बता दें जोश इंग्लिश पहले टेस्ट मैच के बाद अपने स्वदेश लौट जाएंगे।

दरअसल जोश इंग्लिश कुछ ही दिनों में पिता बनने वाला है, ऐसे में वह इस कारण से पहले टेस्ट के बाद वह अपने देश लौटेंगे। उनकी जगह जिमी पीयरसन को टीम में मौका मिलने वाला है। बता दें वह दूसरे टेस्ट मैच से टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है।

बता दें जिमी पीयरसन ने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दरअसल 2020-21 की शुरुआत से अब तक उन्होंने 37.13 की औसत से 1337 रन बनाए हैं। इस समय वह काफी शानदार फॉर्म में हैं हालांकि उन्हें शायद ही मौका मिले क्योंकि उनकी जगह एलेक्स कैरी को भी टीम मौका दे सकती है।

मैं इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा- जिमी पीयरसन 

दरअसल हाल ही में  जिमी पीयरसन ने ऑस्ट्रेलिया ए टीम का नेतृत्व किया और 2022 में श्रीलंका के खिलाफ एक शतक भी जमाया था। बता दें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज में खेलने की इच्छा भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, मैं इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा। मैंने अब से कुछ साल पहले प्रीमियर लीग क्रिकेट जरूर खेला है लेकिन फिर से उन परिस्थितियों का अनुभव करना और अपने खेल को विकसित करना पसंद करूंगा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलता हूं तो मुझे जरूर निराशा होगी। हालांकि जब मेरा काम पूरा हो जाएगा तो मैं बस इतना कर सकता हूं कि अपनी कुर्सी पर बैठ जाऊं और जान सकूं कि मैंने वह सब कुछ किया जो मैं कर सकता था। वहीं एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी।

close whatsapp