Ashes 2023 : जो रूट का टूटा घमंड, टेस्ट करियर में हजारों रन बनाने के बाद दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023 : जो रूट का टूटा घमंड, टेस्ट करियर में हजारों रन बनाने के बाद दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड

जो रूट अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं।

Joe Root (Photo Source: Twitter)
Joe Root (Photo Source: Twitter)

बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी के साथ की। जो रूट ने पैट कमिंस को निशाने पर लिया और रिवर्स स्कूप लगाते हुए अपने इरादे साफ कर दिए। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पहले प्रयास में रिवर्स स्कूप लगाने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

दिन का दूसरा ओवर लेकर आए स्कॉट बोलैंड। जो रूट ने उन्हें निशाने पर लिया और उसी अंदाज में तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद चौका भी जड़ा। हालांकि, जो रूट क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और नाथन लियोन का शिकार बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के खिलाफ क्रीज से बाहर निकलकर शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन चूक गए और एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप कर दिया।

जो रूट टेस्ट करियर में पहली बार हुए स्टंप

इसके साथ ही रूट अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं। इससे पहले वह अभी तक स्टंप आउट नहीं हुए थे। वह बिना स्टंप हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल पहले स्थान पर हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जो रूट शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए WTC चक्र के प्रमुख रन (1915 रन) बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में भी समाप्त किया। दिलचस्प बात यह है कि वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

ऑस्ट्रेलिया को मिला 281 रनों का लक्ष्य

पहले टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रनों पर सिमट गई है। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। हालांकि, जो रूट ने 46 रन, हैरी ब्रूक ने 46 रन और बेन स्टोक्स ने 43 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 4-4 विकेट चटकाए। वहीं हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया को अब पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 281 रन बनाने होंगे।

close whatsapp