Ashes 2023: मुकाबला खत्म होने के बाद हाथ मिलाने के दौरान जॉनी बेयरस्टो ने पैट कमिंस को काफी गुस्से से देखा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: मुकाबला खत्म होने के बाद हाथ मिलाने के दौरान जॉनी बेयरस्टो ने पैट कमिंस को काफी गुस्से से देखा

5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है।

Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)
Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)

एशेज 2023 में अभी तक दो टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही काफी रोमांचक रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक दोनों टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जॉनी बेयरस्टो एक विवादित स्टंपिंग का शिकार हुए थे जिसको देख सभी इंग्लिश फैंस और खिलाड़ी काफी नाराज थे।

दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन जब इंग्लैंड 371 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब जॉनी बेयरस्टो एक विवादित स्टंपिंग का शिकार हो गए थे। दरअसल कैमरून ग्रीन की एक गेंद को जॉनी बेयरस्टो ने आराम से छोड़ा। इंग्लिश खिलाड़ी को लगा कि ओवर हो चुका है और वो आराम से क्रीज छोड़कर आगे बढ़ने लगे। इतनी देर में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप्स की ओर फेंका और जॉनी बेयरस्टो रनआउट हो गए।

तमाम लोगों को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की यह हरकत बिल्कुल भी नहीं अच्छी लगी और उन्होंने इसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि मुकाबला खत्म होने के बाद जॉनी बेयरस्टो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तान पैट कमिंस से हाथ मिला रहे हैं। हालांकि इंग्लिश खिलाड़ी ने पैट कमिंस को काफी गुस्से से घूर कर देखा।

यह रही वीडियो:

5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी जबकि दूसरे टेस्ट मैच को उन्होंने 43 रनों से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में 6 जुलाई से शुरू होगा।

इंग्लैंड को अगर सीरीज में बने रहना है तो उन्हें तीसरे टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि अब देखना यह है कि इंग्लैंड कैसे इस तीसरे टेस्ट को जीतती है। लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबले में बेन स्टोक्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। वो आगामी टेस्ट मैच में भी अपने इसी फॉर्म को आगे जारी रखना चाहेंगे।

close whatsapp