ENG vs AUS: मार्क वुड की रफ्तार के आगे फेल हुई स्टीव स्मिथ की सारी रणनीति, कुछ इस तरह गंवा बैठे विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs AUS: मार्क वुड की रफ्तार के आगे फेल हुई स्टीव स्मिथ की सारी रणनीति, कुछ इस तरह गंवा बैठे विकेट

मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए।

Mark Wood Steve Smith (Photo Source: Twitter)
Mark Wood Steve Smith (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। सीरीज इस वक्त दोनों टीमों के बीच 2-1 पर है। मेजबान इंग्लैंड ने लगातार दो हार के बाद वापसी करते हुए पिछले टेस्ट मैच में तीन विकेट से जीत हासिल की थी। मार्क वुड इंग्लैंड के जीत के हीरो रहे थे। मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी मार्क वुड शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मार्क वुड ने इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाते हुए स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया।

एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए स्टीव स्मिथ

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका पांचवें ओवर में लगा। जब ओपनर उस्मान ख्वाजा (3 रन) पर स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बन गए। डेविड वॉर्नर आक्रमकता भरी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन वह 38 गेंदों में 32 रन बनाकर क्रिस वोक्स के हाथों आउट हो गए। जिसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच साझेदारी पनपते हुए नजर आ रही थी।

स्टीव स्मिथ मैनचेस्टर में एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे लेकिन मार्क वुड के चलते उनके अरमान धरे के धरे रह गए। पारी के 30वें ओवर में स्टीव स्मिथ 52 गेंदों में 41 रनों की पारी खेल पवेलियन लौट गए। मार्क वुड ने एक तेज गेंद फेंकी जो एंगल के साथ अंदर आई। स्टीव स्मिथ डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन वह गेंद को बल्ले तक पहुंचाने में असफल रहे।

यह भी पढ़े- पैट कमिंस ने की इंग्लैंड के इन दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ, कहा- वह जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं मैं…….

जैसे ही गेंद पैड पर टकराई इंग्लैंड की टीम आश्वस्त थी कि स्टीव स्मिथ आउट है। लेकिन ऑनफील्ड अंपायर नीतिन मेनन ने नॉटआउट करार दिया। बेन स्टोक्स ने मार्क वुड और विकेटकीपर से चर्चा की और उन्होंने रिव्यू मांगा। सभी तीन रेड बॉल ट्रैकिंग पर आ गए और स्टीव स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा।

यहां देखें स्टीव स्मिथ के आउट होने का वो वीडियो-

स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन भी बड़ी पारी खेल पाने में नाकामयाब रहे। मार्नस लाबुशेन (51 रन) बनाकर मोईन अली के हाथों आउट हो गए। वहीं ट्रैविस हेड (48 रन) पर स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बन गए। वहीं फिर क्रिस वोक्स ने पारी के 63वें ओवर में बैक टू बैक कैमरून ग्रीन (16 रन) और मिचेल मार्श को (51 रन) पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।

close whatsapp