ओली पोप को मिचेल स्टॉर्क ने खतरनाक इनस्विंगर से बोल्ड किया.

वीडियो: मिचेल स्टार्क की खतरनाक इनस्विंगर गेंद देख चकराया ओली पोप का सिर, उड़ गया मिडिल स्टंप

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 257 रन।

Mitchell Starc & Ollie Pope (Photo Source: Twitter)
Mitchell Starc & Ollie Pope (Photo Source: Twitter)

इस वक्त इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच में फिलहाल चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है और फिलहाल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ काफी मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा था। बड़े लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शुरुआत में इंग्लैंड को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने सबसे पहले इंग्लिश ओपनर जैक क्रौली को पवेलियन भेजा उसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए ओली पॉप को भी उन्होंने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इन दोनों विकेट में से ओली पॉप का विकेट ऐसा था जिसे देखकर फैंस काफी खुश नजर आए।

दरअसल ओली पोप पारी की शुरुआत से स्टार्क की गेंदों का सामना करते हुए असहज दिख रहे थे। इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर में मिशेल स्टॉर्क ने दूसरी बॉल पर ओली पोप को फंसाया। ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद काफी तेजी से अंदर की तरफ आई, इस इनस्विंगर गेंद को ओली पोप जब तक समझ पाते, गेंद बल्ले और पैड के बीच घुसी और मिडिल स्टंप को हवा में लहराते हुए निकल गई।

यहां देखिए मिचेल स्टार्क की उस गेंद का वीडियो

इस मैच की बात करें तो टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम टी ब्रेक से पहले 279 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 91 रन की बढ़त मिली थी और उसी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य रखा।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 114 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुका है। दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रौली फ्लॉप रहे। वहीं नंबर तीन और चार पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप और जो रूट भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वहीं हैरी ब्रूक भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए आखिरी दिन 257 रन बनाने होंगे।

close whatsapp