इंग्लैंड को लग सकता है बड़ा झटका, एशेज सीरीज से ठीक पहले ओली रॉबिन्सन हुए चोटिल!
WTC फाइनल के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी एशेज सीरीज।
अद्यतन - May 23, 2023 6:12 pm

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जल्द ही एशेज सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में लगी हुई है। बता दें यह सीरीज 16 जून से शुरू होगी। आपको बता दें कि, इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जिसके कारण इस टीम की परेशानी बढ़ी हुई है।
बता दें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी आईपीएल के दौरान मैच खेलते समय चोटिल हो गए। जिसके बाद वह आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आए थे। वहीं इस टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी चोट के कारण कई महीनों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि उन्होंने आईपीएल में वापसी की थी लेकिन फिर कोहनी की चोट की वजह से उन्हें इंग्लैंड लौटना पड़ा। जिसके बाद वह एशेज सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
एशेज सीरीज से पहले ओली रॉबिन्सन को लगी चोट
वहीं हाल ही में इंग्लैंड टीम के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन भी चोटिल हो गए थे। दरअसल उन्हें यह चोट Sussex के लिए खेलते समय लगी। बता दें उनके घुटने में चोट आई थी। हालांकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ओली रॉबिन्सन की इंजरी को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि वह 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए नेशनल टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।
साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि, स्कैन रिपोर्ट में यह साफ है कि उनके एड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और इस वीकेंड ही 1 जून से होने वाले आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम को भी ज्वाइन करेंगे। वहीं Sussex के हेड कोच पॉल फारब्रेस ने भी ओली रॉबिन्सन की इंजरी के बारे में जानकारी दी है।
बता दें पॉल फारब्रेस ने कहा कि, ओली चोट के चलते इस समय परेशानी में है। ऐसे में उम्म्मीद है कि वह जल्दी रिकवर कर जाएंगे, साथ ही आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में भी वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।