Eng vs AUS: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जो रूट को आउट करने के लिए स्टीव स्मिथ ने लपका अद्भुत कैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

Eng vs AUS: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जो रूट को आउट करने के लिए स्टीव स्मिथ ने लपका अद्भुत कैच

दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें और शॉट लगाने के चक्कर में स्टीव स्मिथ को अपना कैच थमा बैठे।

Steve Smith (Photo Source: Twitter)
Steve Smith (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स के मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बता दें टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए। वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल ख़त्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए।

बता दें इस टीम की ओर से दूसरे दिन सबसे अच्छी बल्लेबाजी बेन डकेट ने की, उन्होंने 134 गेंदों का सामना कर 98 रन बनाए। वहीं उनके आउट होते ही मैदान पर जो रूट (Joe Root) की एंट्री हुई। हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें और शॉट लगाने के चक्कर में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपना कैच थमा बैठे। बता दें रूट को पवेलियन भेजने के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच लपका।

स्टीव स्मिथ ने लपका शानदार कैच

हालांकि उनके इस कैच पर सवाल भी उठने लगा। दरअसल इंग्लैंड की पारी के 46वें ओवर में जब मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) गेंदबाजी करने आए तो उनकी तीसरी गेंद पर जो रूट ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे को लग गई। जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने स्क्वायर-लेग एरिया से दौड़ने के बाद डाइव लगाकर गेंद को एक हाथ से पकड़ लिया। उनकी इस शानदार कैच की कुछ फैंस ने तारीफ भी की।

 

लेकिन उनके कैच पर विवाद भी होने लगा है क्योंकि कुछ फैंस का कहना है कि यह पूरी तरह से अच्छे से कैच नहीं हुआ था। वहीं जो रूट के अलावा जैक क्रॉली में भी बेहतरीन पारी खेली, हालांकि वह अपने अर्धशतक से दो रन पीछे रह गए। साथ ही डकेट भी दो रन से शतक बनाने से चूक गए।

दरअसल इंग्लैंड ने शुरुआत काफी अच्छी की लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने गेम में शानदार वापसी की। बता दें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वहीं अब तीसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

यहां पढ़ें : बेन डकेट का अर्धशतक स्टीव स्मिथ के शतक पर पड़ा भारी

close whatsapp