Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में लाइव मैच के दौरान Marnus Labuschagne की गंदी हरकत देख आप भी रह जाएंगे दंग
मार्नस लाबुशेन ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 47 रन बनाए थे।
अद्यतन - जून 30, 2023 5:59 अपराह्न
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस समय आइकोनिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में फैंस का मनोरंजन कर रहे है। इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दोनों के पास लॉर्ड्स में दूसरा एशेज 2023 टेस्ट जीतने का बराबर मौका है।
इस बीच, लॉर्ड्स टेस्ट के दैरान कई मजेदार पल देखने को मिले, जैसे इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शनकारी को पकड़कर पिच से बाहर किया, तो वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज Marnus Labuschagne ने अपनी अजीबोगरीब हरकत से दर्शकों को आकर्षित किया।
जब Marnus Labuschagne ने किया क्रिकेट फैंस को हैरान
आपको बता दें, मार्नस लाबुशेन क्रिकेट जगत के सबसे दिलचस्प पात्रों में से एक हैं, और वह मुंह में च्यूइंग गम रखे बिना शायद ही कभी मैदान पर उतरते हैं, और उनकी इसी आदत ने उन्हें एक बार फिर लोगों की नजरो में मजाक का पात्र बना दिया है। दरअसल, मार्नस लाबुशेन, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 416 रनों के टोटल में 47 रनों का योगदान दिया था, लॉर्ड्स के मैदान पर गंदी हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मुंह से मैदान पर गिरा हुआ च्यूइंग गम उठाने के बाद वापस अपने मुंह में डालते हुए कैमरे में कैद हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 45वें ओवर में देखने मिली, जब लाबुशेन स्टीव स्मिथ (110) के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे।
दरअसल, दस्ताने ठीक करते समय मार्नस लाबुशेन के मुंह से च्युइंग गम नीचे गिर जाता है। लेकिन लोगों को आश्चर्य तब हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में पड़ी च्युइंग गम उठाई और फिर वापस अपने मुंह में डाल लिया। यह घटना अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
यहां देखिए Marnus Labuschagne की गंदी हरकत:
Marnus dropping his gum on the pitch and then putting it back in his mouth????pic.twitter.com/tGdYqM3w72
— 🌈Stu 🇦🇺 (@stuwhy) June 29, 2023
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें