Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया को लगा दोहरा झटका, पैट कमिंस के बाद जोश हेजलवुड भी हुए पर्थ टेस्ट से बाहर
एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से हो रही है।
अद्यतन - Nov 15, 2025 11:12 am

एशेज सीरीज 2025-26 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पहले हेजलवुड को हल्की समस्या थी, लेकिन अब उनकी पुष्टि हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के रूप में हुई है, जिसके कारण इस अनुभवी तेज गेंदबाज को एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर होना पड़ा है।
साथ ही बता दें कि हेजलवुड जारी शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में विक्टोरिया के खिलाफ हल्की शिकायत की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। शुरुआती स्कैन में किसी गंभीर चोट का संकेत नहीं मिला था, लेकिन अगले दिन दोबारा की गई इमेजिंग में हल्की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की पुष्टि हुई।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि शुरुआती स्कैन में कभी-कभी ऐसी चोटों को कम करके आंका जा सकता है, जिसके कारण नया कारण सामने आया है। नतीजतन, हेजलवुड को आधिकारिक तौर पर पर्थ टेस्ट से हटा दिया गया है और वे टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया को लगा दोहरा झटका
गौरतलब है कि एशेज सीरीज से पहले यह पहली बार नहीं है, जब कोई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस पहले टेस्ट मैच से बाहर हुआ है। इससे पहले टीम के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसके बाद सीन एबाॅट भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। इस बीच, जोश हेजलुवड का पहले टेस्ट मैच से बाहर होना, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
तो वहीं, हेजलवुड की इंजरी को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा- बुधवार को किए गए शुरुआती स्कैन में मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि नहीं हुई थी, हालाँकि आज की गई अनुवर्ती इमेजिंग से चोट की पुष्टि हो गई है। शुरुआती इमेजिंग कभी-कभी कम-श्रेणी की मांसपेशियों की चोटों को कम करके आंक सकती है।