Ashes 2025-26: एमसीजी ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड, एक दिन में पहली बार मैच देखने पहुंचे सबसे अधिक लोग
संख्या के मामले में पहली बार एमसीजी पर सबसे ज्यादा दर्शक पहुंचे हैं।
अद्यतन - Dec 26, 2025 3:00 pm

जारी एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज 26 दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू हो चुका है। जहां खेल के पहले विकेटों की बारिश देखने को मिली, तो स्टेडियम ने भी दर्शकों की संख्या के मामले में एक नया इतिहास रच दिया है।
एमसीजी में शुरू हुए इस चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टेडियम में कुल 94199 क्रिकेट फैंस ने उपस्थिति दर्ज कराई। यह किसी क्रिकेट मैच के लिए इस मैदान पर अब तक की सबसे अधिक क्रिकेट फैंस की उपस्थिति है। इससे पहले कभी भी इस मैदान पर एक साथ इतने फैंस ने मैच नहीं देखा है।
इससे पहले स्टेडियम में सबसे अधिक संख्या में फैंस 2015 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच को देखने पहुंचे थे, जब कुल 93,013 फैंस मैदान पर मौजूद थे। लेकिन अब 26 दिसंबर को बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन दर्शकों की संख्या ने पिछले रिकाॅर्ड्स को भी ध्वस्त कर दिया है। साथ ही अगर बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैचों की बात करें, तो साल 2013 में बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन एमसीजी में कुल 91,112 दर्शक मौजूद थे।
9️⃣4️⃣,1️⃣9️⃣9️⃣
The highest recorded crowd for a cricket match at 'G, exceeding the previous record of 93,013 at the 2015 World Cup Final. pic.twitter.com/8957fTMar5
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) December 26, 2025
पहले दिन देखने को मिली विकेटों की बारिश
दूसरी ओर, आपको एमसीजी में जारी चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल के बारे में बताएं, तो पहले दिन क्रिकेट फैंस को विकेटों की बारिश देखने को मिली है। खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पहली पारियां समाप्त हो चुकी है। एमसीजी की हरी पिच पर खेल के पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे।
मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 152 रनों पर ढेर कर दिया। लेकिन इसके बाद जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरी, तो उसकी हालत तो ऑस्ट्रेलिया से भी खराब हो गई। पूरी इंग्लिश टीम पहली पारी में महज 110 रनों पर ढेर हो गई।
पहले दिन स्टंम्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 4 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर बढ़त 46 रनों की हो गई है। क्रीज पर इस समय स्काॅट बोलेंड 4* और ट्रैविस हेड 0* मौजूद हैं।