WTC फाइनल की जीत मेरे लिए कुछ भी नहीं है! एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ का बेतुका बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल की जीत मेरे लिए कुछ भी नहीं है! एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ का बेतुका बयान

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी।

Steve Smith (Photo Source: Twitter)
Steve Smith (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जून से शुरू हो चुका है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 234 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीत दर्ज की थी।

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार खेल दिखाया था। स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 121 और दूसरी पारी में 34 रनों की पारी खेली थी। एशेज सीरीज शुरू होने से पहले स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद भी एशेज सीरीज शिखर पर है।

हमारे लिए एशेज शिखर है- स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज शुरू होने से पहले ABC News पर बात करते हुए कहा, ‘टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर हमारा पिछला हफ्ता शानदार रहा। इसमें दो साल की कड़ी मेहनत लगी थी। यह सभी लड़को के लिए वास्तव में गर्व का क्षण था। हां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटरों के लिए एशेज सबसे बड़ा सीरीज है। हम जीवन भर इसके लिए काम करते हैं इसलिए यह रोमांचक होने वाला है।’

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के लिए यह बड़ी सीरीज है- स्टीव स्मिथ

वहीं स्टीव स्मिथ ने आगे बात करते हुए इस बात का भी खुलासा किया कि, एशेज सीरीज को क्या बड़ा बनाता है? स्मिथ ने आगे बात करते हुए कहा, ‘बस इसका इतिहास। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड यह सबसे बड़ी सीरीज है। यह वह है जिसमें सब वास्तव में अच्छा करना चाहते हैं और आशा करते हैं कि, टीम को सफलता मिले। जिस तरह से इंग्लैंड खेल रहा है हम जिस तरह से खेल रहे हैं यह रोमांचक सीरीज होगी। लड़के इसमें शामिल होने का और इंतजार नहीं कर सकते।’

पिछले एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के पास इस वक्त शानदार मोमेंट्म है। वहीं बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड शानदार क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रही है। टेस्ट कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स एशेज सीरीज में पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। दोनों ही टीमों के बीच एशेज सीरीज काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

close whatsapp