युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया: आशीष नेहरा - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया: आशीष नेहरा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में चहल ने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट महत्वपूर्ण झटके थे।

Yuzvendra Chahal (Image Source: BCCI)
Yuzvendra Chahal (Image Source: BCCI)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है। बता दें, चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और भारतीय टीम को इस सीरीज का अपना पहला मुकाबला जिताया था। ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वी.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 14 जून को खेला गया था।

इस मुकाबले में चहल ने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट महत्वपूर्ण झटके थे। उनके इस प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम इस सीरीज में अभी भी बनी हुई है। बता दें, दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले से पहले 2-0 से आगे चल रही थी। अगर वो ये मुकाबला और जीत जाती तो इस सीरीज की विजेता होती लेकिन भारत ने ऐसा करने नहीं दिया और इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत लिया।

उनके इस प्रदर्शन के बाद आशीष नेहरा ने कहा कि चहल ना ही अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके हैं बल्कि उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की थी। युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में तीनों ही विस्फोटक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने रसी वैन डेर डूसन, ड्वेन प्रिटोरियस और हेनरिक क्लासेन का विकेट अपने नाम किया था।

चहल ने इस मुकाबले में बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की: आशीष नेहरा

आशीष नेहरा ने क्रिकबज में कहा कि, ‘हमने बहुत ही कम बार यह देखा था कि हर्षल पटेल RCB के लिए पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहे हैं। इस बार वो थोड़े महंगे साबित हुए थे लेकिन उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया था। इस मुकाबले में चहल ने सच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने लगातार अपनी लाइन और लेंथ में बदलाव किया था। पिछले मुकाबले के बाद से चहल को लगा होगा कि वो थोड़े डिफेंसिव हो गए हैं।

चहल ने अपनी फ्लाइट गेंदों से बल्लेबाजों को पकड़ कर रखा हुआ था। उन्होंने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को अकेले ही आउट कर दिया था। उनके तीन ओवर के बाद ही मुकाबला पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका की पकड़ से निकल गया था।

मुकाबले की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ (57) और ईशान किशन (54) के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इस मुकाबले में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 131 पर ऑलआउट हो गए थे। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली थी। इस हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका सीरीज को 2-1 से लीड कर रही है। इन दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा।

close whatsapp