मैं देखना चाहता हूं कि अब टीम ईशान किशन और ऋषभ पंत को कितना सपोर्ट करती है- आशीष नेहरा
ईशान किशन और ऋषभ पंत की सलामी जोड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े थे।
अद्यतन - नवम्बर 21, 2022 10:22 पूर्वाह्न

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। और आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर को बे ओवल स्टेडियम, माउंट माउंगनुई में खेला गया। हालांकि टीम इंडिया ने इस मैच को सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन के दम पर 65 रनों से जीत लिया।
लेकिन इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग में बड़ा बदलाव किया गया। और ईशान किशन और ऋषभ पंत ने भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की, जोकि काफी चौंकाने वाला फैसला था। हालांकि दोनों ज्यादा सफल नहीं हो सके और पहले विकेट के लिए मात्र 36 रन ही जोड़ पाए।
और इसी बात को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस के मौजूदा कोच आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया है। नेहरा ने कहा कि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन और ऋषभ पंत की सलामी जोड़ी को कब तक भारतीय टीम बैक करती है।
आशीष नेहरा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड मैच के अधिकारिक प्रसारणकर्ता प्राइम वीडियो के साथ बातचीत करते हुए आशीष नेहरा ने ईशान किशन और ऋषभ पंत की सलामी जोड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है। नेहरा ने कहा, हां, ऋषभ पंत अच्छी लय में नहीं दिखे। उन्होंने शुरुआत में एक चौका लगाया लेकिन बाद में वह अपनी टाइमिंग का पता नहीं लगा पाए।
इसके अलावा नेहरा ने कहा कि इस तरह की विशेष परिस्थितियों में आप गेंद को जोर से हिट करने के लिए नहीं देख सकते हैं। इसके साथ आपको गेंद को अच्छी तरह से टाइम करने पर ध्यान देना होगा। मैच के दौरान कई बार किशन भी बीट हुए लेकिन वह वहीं रहा और अच्छा खेला। लेकिन हमने उसे इससे बेहतर खेलते देखा है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नेहरा ने कहा कि, बात यह है कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट थोड़ा अलग है। अलग दबाव है, अलग मानसिकता है। और अब मैं देखना चाहता हूं कि इस सलामी जोड़ी को भारतीय टीम मैनेजमेंट का कितना समर्थन मिलता है।
बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और अब दोनों टीमों के बीच अंतिम और निर्णायक मुकाबला 22 नवंबर को ऑकलैंड में होगा।